नए उपराष्ट्रपति: सीपी राधाकृष्णन ने राष्ट्रपति भवन में देश के 15 वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली

- महाराष्ट्र राज्यपाल पद से दिया इस्तीफा
- जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे के बाद हुए चुनाव
- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शपथ दिलाई
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश के नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने राष्ट्रपति भवन में शपथ ली। वो देश के 15 वें उपराष्ट्रपति बनें। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सुबह 10 बजे राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में 67 वर्षीय राधाकृष्णन को शपथ दिलाई।
शपथ लेने से पहले नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन दिल्ली स्थित महाराष्ट्र सदन से रवाना हुए। उपराष्ट्रपति चुनाव में निर्वाचित होने के बाद राधाकृष्णन ने महाराष्ट्र के राज्यपाल पद से इस्तीफा दे दिया है।
एनडीए उम्मीदवार राधाकृष्णन ने इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार पूर्व जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी को 152 वोटों के अंतर से हराकर उपराष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल की। जगदीप धनखड़ के 21 जुलाई को अचानक इस्तीफे के बाद 9 सितंबर को नए उपराष्ट्रपति के लिए चुनाव हुआ था।
गुरुवार को राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी बयान में यह जानकारी दी गई है। राष्ट्रपति मुर्मू ने राधाकृष्णन के इस्तीफे के बाद गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत को महाराष्ट्र का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। देवव्रत अब दोनों राज्यों के राज्यपाल की जिम्मेदारी संभालेंगे।
आपको बता दें संसद के मानसून सत्र के दौरान स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति पद से अचानक इस्तीफा दे दिया था, जबकि उनका कार्यकाल दो साल बचा हुआ था। उनके इस्तीफे के कारण उपराष्ट्रपति पद के लिए मध्यावधि चुनाव हुए
Created On :   12 Sept 2025 9:45 AM IST