Vice President Election 2025: सीपी राधाकृष्णन के उपराष्ट्रपति बनने पर अरविंद केजरीवाल ने दी प्रतिक्रिया, कहा - राष्ट्र की सेवा में उनके सफल कार्यकाल की...

सीपी राधाकृष्णन के उपराष्ट्रपति बनने पर अरविंद केजरीवाल ने दी प्रतिक्रिया, कहा - राष्ट्र की सेवा में उनके सफल कार्यकाल की...
  • सीपी राधाकृष्णन ने उपराष्ट्रपति चुनाव में हासिल की जीत
  • अरविंद केजरीवाल ने नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति को दी बधाई
  • एनडीए उम्मीदवार की जीत पर कही ये बात

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उपराष्ट्रपति चुनाव में जीत पर सीपी राधाकृष्णन को बधाई दी। उपराष्ट्रपति चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद बुधवार को अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट की। उन्होंने कहा कि वो राष्ट्र की सेवा में उनके सफल कार्यकाल की कामना करते हैं। आम आदमी पार्टी ने उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी का समर्थन किया था। बता दें, सीपी राधाकृष्णन ने 450 वोटों के साथ बी सुदर्शन रेड्डी (300 वोट) को 152 मतों के भारी अंतर से हराया।

12 सितंबर को होगा उपराष्ट्रपति का शपथ ग्रहण समारोह

बता दें, उपराष्ट्रपति का शपथ ग्रहण समारोह 12 सिंतबर को राष्ट्रपति भवन में होगा। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन को शपथ दिलाएंगी। सीपी राधाकृष्णन भारत के 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में निर्वाचन को बुधवार को प्रमाणित कर दिया है।

महाराष्ट्र के राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन ने कहा है कि राज्य में उनका 13 महीने का कार्यकाल उनके सार्वजनिक जीवन का सबसे सुखद समय था और वह अपने साथ मधुर यादें लेकर जाएंगे। राजभवन में आयोजित एक अनौपचारिक अभिनंदन समारोह में राधाकृष्णन ने खुद को 'अडिग राष्ट्रवादी' बताया। राज्यपाल ने कहा कि उनकी मां उन्हें छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रेरक कहानियां सुनाती थीं। उन्होंने भारत को संविधान देने और सामाजिक बुराइयों से साहसपूर्वक लड़ने के लिए डॉ. भीम राव आंबेडकर की भी सराहना की।

महाराष्ट्र के राज्यपाल थे सीपी राधाकृष्णन

बता दें, सीपी राधाकृष्णन इससे पहले झारखंड के राज्यपाल रह चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने तेलंगाना व पुडुचेरी का अतिरिक्त प्रभार भी संभाल चुके हैं। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र उनके लिए हमेशा खास रहेगा। उन्होंने कहा, 'मैं एक बार फिर यहां अपने कार्यकाल के दौरान मिले गर्मजोशी, सहयोग और मित्रता के लिए आभार व्यक्त करता हूं। मैं अपने साथ महाराष्ट्र और यहां के लोगों की मधुर यादें लेकर आया हूं।'

Created On :   11 Sept 2025 1:08 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story