CP Radhakrishnan News: उपराष्ट्रपति निर्वाचन में जीत के बाद सीपी राधाकृष्णन ने महाराष्ट्र के राज्यपाल पद से दिया इस्तीफा, 12 सितंबर को लेंगे उपराष्ट्रपति पद की शपथ

- सीपी राधाकृष्णन ने दिया महाराष्ट्र राज्यपाल के पद से इस्तीफा
- उपराष्ट्रपति चुनाव में मिली जीत
- सीपी राधाकृष्णन 12 सितंबर को लेंगे शपथ
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सीपी राधाकृष्णन ने भारत के उपराष्ट्रपति चुनावों में जीत हासिल की है। उपराष्ट्रपति पद के लिए शपथ लेने से पहले उन्होंने महाराष्ट्र के राज्यपाल पद के लिए इस्तीफा दे दिया है। इसके बाद अब वे 12 सितंबर को उपराष्ट्रपति पद के लिए शपथ ग्रहण करेंगे। बता दें, चुनाव में एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन को 452 वोट मिले हैं और भारी विजय प्राप्त की है। इस जीत के साथ ही वे उपराष्ट्रपति पद की बागडोर संभालेंगे।
कब हुए थे उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव?
उपराष्ट्रपति पद के चुनावों के बारे में जानें तो, मंगलवार (10 सितंबर) को नई दिल्ली में स्थित नए संसद भवन में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग हुई है। इसके बाद ही वोटों को गिना गया और सीपी राधाकृष्णन की जीत का ऐलान हुआ। भारत के उपराष्ट्रपति पद के लिए एनडीए उम्मीदवार और इंडी एलायंस के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी के बीच में वोटिंग हुई थी। बता दें, सुदर्शन रेड्डी सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज रह चुके हैं।
कितने सांसदों ने की थी वोटिंग?
चुनाव आयोग के अनुसार, उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए कुल 788 सांसदों की संख्या थी। जिसमें से 7 पद खाली थे और ये संख्या 781 तक रह गई थी। इसके बाद मंगलवार को जो वोटिंग हई है, उसमें 768 सांसदों ने वोट डाला था और 13 सदस्य मौजूद नहीं थे। एनडीए प्रत्याशी सीपी राधाकृष्णन को 452 वोट मिले थे और जीत हासिल की थी। वहीं, पूर्व जज सुदर्शन रेड्डी को 300 मिले थे।
Created On :   11 Sept 2025 3:53 PM IST