All Party Delegation: आतंकवाद को लेकर बोले एकनाथ शिंदे, सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल पर भी दी प्रतिक्रिया, कहा- पाकिस्तान आतंकवाद को पालने वाला देश है'

आतंकवाद को लेकर बोले एकनाथ शिंदे, सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल पर भी दी प्रतिक्रिया, कहा- पाकिस्तान आतंकवाद को पालने वाला देश है
  • एकनाथ शिंदे ने ऑपरेशन सिंदूर पर दी अपनी राय
  • श्रीकांत शिंदे के बारे में भी कहा
  • आतंकवाद के खिलाफ दी प्रितिक्रिया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आतंकवाद को लेकर भारत की लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद भारत की तरफ से सात लोगों की ऑल पार्टी डेलीगेशन इस महीने के अंत तक ही संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्यों के साथ अपने प्रमुख पार्टनर देशों का दौरा करेंगे। साथ ही ये सातों डेलीगेट्स आतंकवाद के खिलाफ भारत के जीरो टॉलरेंस नीति को दुनिया के सामने पेश करेंगे। इसको लेकर ही एकनाथ शिंदे का बयान आया है। उन्होंने श्रीकांत शिंदे को लेकर भी प्रतिक्रिया दी है।

एकनाथ शिंदे का क्या है कहना?

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ भारत की निरंतर लड़ाई और ऑपरेशन सिंदूर को प्रदर्शित करने के लिए प्रमुख साझेदार देशों का दौरा करने वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल पर कहा, "श्रीकांत शिंदे को भी जिम्मेदारी दी गई है। दहशतवाद के खिलाफ हमारी जीरो टॉलरेंस की नीति है, हमारे कई प्रतिनिधिमंडल कई देशों में जाएंगे और भारत की भूमिका बताएंगे। पाकिस्तान आतंकवाद को पालने वाला देश है। हमारे सैनिकों ने सिर्फ आतंकी अड्डों पर हमला किया। जो प्रतिनिधिमंडल जाएगा वह भारत की भूमिका स्पष्ट करेंगे।"

यह भी पढ़े -भारत में क्लीन एनर्जी स्टार्टअप्स को बूस्ट करने के लिए डीपीआईआईटी और जीईएपीपी ने की साझेदारी

कौन-कौन हैं शामिल?

ऑल पार्टी डेलीगेशन में कांग्रेस से शशि थरूर, बीजेपी से रविशंकर प्रसाद, जेडीयू से संजय कुमार झा, बीजेपी से बैजयंत पांडा, डीएमके से कनिमोझी वरुणानिधि, एनसीपी से सुप्रिया सुले और शिवसेना से श्रीकांत एकनाथ शिंदे के नाम हैं। भारत का डेलीगेशन पाकिस्तान के झूठों का पर्दाफाश करेगा और तो और ये भी बताएगा कि पाकिस्तान ने आतंकवादियों को जगह दे रखी है। बता दें, ऑपरेशन सिंदूर को भारत ने पाकिस्तान में पल रहे आतंकवादियों को खत्म करने के लिए लॉन्च किया था। जो कि सक्सेसफुल भी रहा था। इस ऑपरेशन में पाकिस्तान के करीब 9 आतंकी ठिकाने नेस्तनाबूत कर दिए गए थे।

Created On :   17 May 2025 5:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story