Tejashwi Yadav Voter ID Controversy: 'दूसरा वोटर कार्ड नंबर आधिकारिक नहीं, सरेंडर करें..', चुनाव आयोग का तेजस्वी यादव को नोटिस

दूसरा वोटर कार्ड नंबर आधिकारिक नहीं, सरेंडर करें.., चुनाव आयोग का तेजस्वी यादव को नोटिस
  • वोटर आईडी विवाद में बढ़ सकती हैं तेजस्वी यादव की मुश्किलें
  • चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस
  • ईपिक कार्ड की डिटेल और मूल कार्ड मांगे

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सरकार को घेरने वाले आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। चुनाव आयोग ने तेजस्वी यादव को नोटिस भेजा है, जिसमें कहा है कि आपने प्रेस कांफ्रेंस में ईपिक संख्या RAB2916120 दिखाया, जो आधिकारिक रूप से जारी नहीं किया गया है।

नोटिस में आगे कहा गया कि इस ईपिक कार्ड की डिटेल और मूल कार्ड को चुनाव आयोग को उपलब्ध कराए, जिससे इसकी जांच की जा सके। वहीं दो वोटर कार्ड होने के चलते सत्ताधारी बीजेपी और जेडीयू ने तेजस्वी यादव के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है। राज्य की सत्ता पर काबिज एनडीए गठबंधन ने आरजेडी नेता पर फर्जीवाड़ा का आरोप लगाया है।

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर तेजस्वी यादव पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'तेजस्वी यादव का हमेशा से दीघा विधानसभा में मतदाता सूची में नाम रहा है। और उनका एपिक नंबर RAB0456228 है। इसी वोटर कार्ड के आधार पर वो 2015 और 2020 में चुनाव लड़े हैं।'

उन्होंने आगे कहा, 'जब 2015 से 2025 तक हर बार EPIC नंबर - RAB0456228 का उपयोग कर तेजस्वी यादव चुनाव लड़े और दीघा विधानसभा में मतदान भी किया तो आज ये एक और EPIC नंबर - RAB2916120 का मतदाता कार्ड कहां से लाए है?'

दरअसल, तेजस्वी यादव ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि उनका नाम वोटर लिस्ट से कट गया है। उन्होंने कहा, 'BLO आई थीं और हमारा सत्यापन करके गई हैं। फिर भी मतदाता सूची में नाम नहीं है।' इस पर संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग ने तेजस्वी को नोटिस जारी किया। आयोग ने PIC नंबर RAB2916120 का विवरण (वोटर आईडी कार्ड सहित) मांगा है ताकि उसकी जांच की जा सके। आयोग ने कहा, "उनका नाम, मतदान केन्द्र संख्या 204 (बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय का पुस्तकालय भवन) के क्रम संख्या 416 पर अंकित है, जिसका EPIC नंबर RAB0456228 है।"

Created On :   3 Aug 2025 11:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story