Bihar SIR: बिहार में दो वोटर आईडी रखने का दूसरा मामला आया सामने, अब सांसद सुदामा प्रसाद की पत्नी के पास मिले

- एसआईआर को लेकर बवाल
- सांसद के पास मिले दो वोटर आईडी कार्ड
- चुनाव आयोग ने तेजस्वी यादव को जारी किया नोटिस
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में विशेष गहन पुनरीरक्षण (SIR) को लेकर बवाल मचा हुआ है, इसकी ड्राफ्ट सूची जारी होने के बाद अब दो-दो वोटर आईडी कार्ड नंबर रखने के मामले सामने आने लगे है। आरा से सीपीआई (एमएल) सासंद सुदामा प्रसाद की पत्नी के पास दो ईपीआईसी नंबर मिले हैं। इसके पहले तेजस्वी यादव ने दावा किया है उनके पास भी दो मतदाता नंबर है, जिसका नंबर भी उन्होंने जारी किया था।
बता दें कि ये वही सांसद है, जिन्होंने स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। उनके अलावा ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (AIMIM) समेत तीन याचिक कोर्ट में दाखिल की गई थी, जिन पर सुनवाई जारी है।
आयोग ने तेजस्वी यादव को भेजा नोटिस
तेजस्वी यादव के पास दो अलग-अलग वोटर आईडी कार्ड नंबर होने के बाद चुनाव आयोग पर तंज कसा था। इसके बाद आयोग ने एक नोटिस जारी किया है, जिसमें उनसे पूछा गया है कि ये दो कैसे आए, कहां से मिले? साथ ही दोनों आईडी की मूल प्रतियां मांगी है। तेजस्वी यादव का आईडी नंबर आयोग के रिकॉर्ड में ये RAB0456228 सही है, जबकि RAB2916120 नहीं मिला है।
सांसद की पत्नी के दो वोटर आईडी नंबर
राज्य में 65 लाख लोगों के कटे नाम
चुनाव आयोग ने 1 अगस्त 2025 को एसआईआर को ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी की थी, जिसके बाद से कई मामले सामने आए हैं। हालांकि, प्रदेश वासियों के पास वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने और हटाने के लिए 30 सितंबर 2025 तक का समय है। इसके बाद आयोग अंतिम ड्राफ्ट जारी करेगा। एसआईआर के पहले चरण में राज्य के 65 लाख लोगों के नाम हट चुके हैं।
Created On :   3 Aug 2025 9:36 PM IST