विधानसभा चुनाव 2023: मुरैना की दिमनी विधानसभा क्षेत्र में गोलीबारी, 1 की मौत, केंद्रीय मंत्री तोमर के कार्यक्रम निरस्त

मुरैना की दिमनी विधानसभा क्षेत्र में गोलीबारी, 1 की मौत, केंद्रीय मंत्री तोमर के कार्यक्रम निरस्त
  • गाने को लेकर गांव में गोलीबारी
  • तोमर और गुर्जर पक्ष में हुई घटना
  • बीजेपी प्रत्याशी ने रद्द किया जनसंपर्क कार्यक्रम

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मुरैना जिले की दिमनी विधानसभा क्षेत्र के दिमनी थाना के अंतर्गत गोलीबारी हुई। गोलीबारी की वजह गाना बजाना बताया जा रहा । दोनों तरफों से हुई गोलीबारी में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक का नाम ऐंदल सिंह पिता आसाराम गुर्जर बताया जा रहा है। ये पूरा मामला रथोलपुरा गांव की है। गोलीबारी की वारदात रेत के ट्रैक्टर पर गाने बजाने को लेकर हुई।

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में आज शनिवार को जंनसंपर्क करने वाले थे। गोलीबारी की घटना के बाद बीजेपी ने उनके सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए है। खबरों के मुताबिक शनिवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह श्योपुर, भिंड और शिवपुरी आ रहे हैं।

Created On :   4 Nov 2023 8:16 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story