दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: 'केजरीवाल का इलाज करेंगे हनुमान जी...',नई दिल्ली सीट से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने दिया बड़ा बयान

- 5 फरवरी को होंगे दिल्ली में विधानसभा चुनाव
- 8 फरवरी को आएंगे विधानसभा चुनाव के नतीजे
- राज्य में बीजेपी, कांग्रेस और आप के बीच टक्कर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसकी तैयारियां जोरों पर है। राज्य के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं, उनके खिलाफ प्रवेश वर्मा चुनाव मैदान में हैं। ऐसे में इस सीट पर टेंशन दोनों नेताओं के बीच हाई है। साथ ही, कांग्रेस ने इस सीट पर पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे को टिकट दिया है।
केजरीवाल पर हमला
इस बीच दिल्ली चुनाव परर नई दिल्ली विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने कहा, "अरविंद केजरीवाल को अपनी हार सामने दिखाई दे रही है और इस बार हनुमान जी उनका इलाज करेंगे।" साथ ही, उन्होंने कहा कि 8 फरवरी को केजरीवाल के खिलाफ नतीजे आएंगे।
राज्य में सियासत गर्म
दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव होंगे। जिसके नतीजे 8 फरवरी को आएंगे। राज्य में बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच सीधी टक्कर है। मामला त्रिकोणीय भी है, ऐसे में तीनों पार्टी लगातार अपनी चुनावी तैयारी में जुटी है। राज्य में बीते दस साल से आम आदमी पार्टी की सरकार है। ऐसे में आप के खिलाफ तैयार हुए एंटी इनकंबेंसी का फायदा बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही उठाना चाहती है। हालांकि, इस चुनावी रणनीति में जनता के किस साथ रहती है, यह 8 फरवरी को साफ हो जाएगा।
Created On :   29 Jan 2025 12:40 AM IST














