टंप टैरिफ पर सियासी तनाव: लोकसभा में मंत्री पीयूष गोयल के भाषण पर विपक्षी नेताओं ने दी कड़ी प्रतिक्रिया

लोकसभा में मंत्री पीयूष गोयल के भाषण पर विपक्षी नेताओं ने दी कड़ी प्रतिक्रिया
  • हकीकत से बहुत दूर, सच को छुपाना और चुनौती को स्वीकार न करने की मंशा- सपा सांसद
  • पीयूष गोयल ने अमेरिका , वहां के राष्ट्रपति और उनके द्वारा लगाए गए टैरिफ के ऊपर कुछ नहीं कहा-कांग्रेस
  • आत्मनिर्भरता की ओर भारत, आत्म-विश्वास के साथ बढ़ रहा है -सरकार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आज लोकसभा की कार्यवाही के दौरान केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने अमेरिकी टैरिफ और भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर जोरदार भाषण दिया। मंत्री गोयल द्वारा अमेरिकी टैरिफ पर सदन में दी जानकारी को लेकर समाजवादी पार्टी के सांसद राजीव राय ने कहा मंत्री पीयूष गोयल जी को खुद ही नहीं पता कि वो क्या बोल रहे थे उन्हें लिखकर दे दिया था और वो पढ़कर चले गए। हकीकत से बहुत दूर, सच को छुपाना और चुनौती को स्वीकार न करने की मंशा थी ये सरकार हर मोर्चे पर फेल हुई है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा 25% टैरिफ लगाने की घोषणा पर कांग्रेस सांसद उज्ज्वल रमन सिंह ने कहा दुखत बात है अभी संसद में एक वक्तव्य पीयूष गोयल जी के द्वारा दिया गया लेकिन उस वक्तव्य में कही भी अमेरिका के ऊपर, अमेरिकी राष्ट्रपति और उनके द्वारा लगाए गए टैरिफ के ऊपर कुछ नहीं कहा गया। देश की संसद को गुमराह करने का काम सरकार कर रही है। जो कि कांग्रेस पार्टी को बर्दाश्त नहीं है और सरकार ने कही न कही घुटने टेकने का काम किया है। भारत मजबूती के साथ कहे कि ट्रंप जो कह रहे हैं वो गलत कह रहे हैं और अगर समझौता होगा तो हमारी शर्तों पर होगा, लेकिन भारत सरकार ये कहने से बचने का काम कर रही है।

आपको बता दें अमेरिकी टैरिफ पर लोकसभा में केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा सरकार को विश्वास है कि हम विकसित भारत 2047 के लक्ष्य की ओर समावेशी और सतत विकास की अपनी तेज गति वाली यात्रा जारी रखेंगे। आत्मनिर्भरता की ओर भारत, आत्म-विश्वास के साथ बढ़ रहा है।

Created On :   31 July 2025 6:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story