मिशन 2024 : यूपी के इन सांसदों का कट सकता है टिकट, 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी खेल सकती है बड़ा दांव

मिशन 2024 : यूपी के इन सांसदों का कट सकता है टिकट, 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी खेल सकती है बड़ा दांव
हेमा मालिनी के टिकट पर भी लटकी है तलवार

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में अब एक साल से भी कम का समय रह गया है। इसको लेकर सभी पार्टियों ने अपनी कमर कसनी शुरू कर दी है। राजनीतिक दृष्टिकोण से अहम माने जाने वाले उत्तर प्रदेश में भी इसको लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी इस बार अपने लोकसभा उम्मीदवारों को लेकर कश्मकश में है। दरअसल उन्होंने पिछली बार कई नए चेहरों पर दांव खेला था, जिसमें से कई जीते तो कुछ को हार का मुंह देखना पड़ा। इसी सिलसिले में इस बार कयास लगाए जा रहे हैं कि योगी के मंत्रिमंडल के कई मंत्रियों पर भाजपा आने वाले लोकसभा चुनावों में दांव खेल सकती है। खबरें आ रही हैं कि बॉलीवुड स्टार हेमा मालिनी जो फिलहाल मथुरा से सांसद हैं, उनके साथ-साथ कई सांसदों का इस बार पत्ता कट सकता है। हालांकि अभी तक ऐसी कोई भी घोषणा पार्टी द्वारा नहीं की गई है लेकिन सियासी गलियारों में कानाफूसी चालू हो चुकी है।

किसका कटेगा पत्ता और कौन होगा नया चेहरा

राजनीतिक विशेषज्ञों की मानें तो इस बार देवरिया सांसद रमापति राम त्रिपाठी, मथुरा सांसद हेमा मालिनी, प्रयागराज से रीता बहुगुणा जोशी, बरेली से पार्टी का चेहरा और सांसद संतोष गंगवार एवं कानपुर से सत्यदेव पचौरी को बीजेपी से टिकट मिलने की संभावना कम नजर आ रही हैं। इन सब नेताओं के टिकट कटने की बड़ी वजह इनकी उम्र को ठहराया जा रहा है। क्योंकि ये सभी नेता लगभग 75 साल के आसपास की उम्र वाले हैं। इनकी जगह पार्टी योगी सरकार में मंत्री जितिन प्रसाद , स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह और एमएसएमई मंत्री राकेश सचान को अलग अलग जगहों से खड़ा कर सकती है। इनके अलावा जो नेता या मंत्री इस दौड़ में शामिल नजर आ रहे हैं वह हैं - पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा, मथुरा विधायक श्रीकांत शर्मा, शलभ मणि त्रिपाठी एवं लखनऊ विधायक राजेश्वर सिंह। इन कयासों के बाद देखना दिलचस्प होगा कि किन नेताओं को इस बार पार्टी का संसदीय बोर्ड लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए चुनता है और किसे इस बार खाली हाथ ही रहना पड़ सकता है।

Created On :   25 May 2023 2:39 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story