अमेरिकी टैरिफ पर बवाल: कांग्रेस ने मोदी सरकार पर किया तीखा प्रहार, कहा- ‘दोस्ती का खामियाजा देश भुगत..'

कांग्रेस ने मोदी सरकार पर किया तीखा प्रहार, कहा- ‘दोस्ती का खामियाजा देश भुगत..
  • अमेरिका ने भारत पर लगाया 25 फीसदी टैरिफ
  • कांग्रेस ने मोदी सरकार पर किया हमला
  • ट्रंप ने जुर्माने का भी किया एलान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका और भारत की लंबी बातचीत के बाद अब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ का ऐलान कर दिया है। भारत पर ट्रंप ने 25 फीसदी का टैरिफ लगाया है। इस पर राजनीतिक गलियारों में हलचल शुरू हो गई हैं। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भारत की दोस्ती और रूस का जिक्र करते हुए मोदी सरकार पर हमला किया है।

'नरेंद्र मोदी की दोस्ती का खामियाजा'

नेता प्रतिपक्ष ने अपनी पोस्ट में कहा, "ट्रंप ने भारत पर 25% टैरिफ ठोक दिया, साथ ही पेनल्टी भी लगा दी। नरेंद्र मोदी की ‘दोस्ती’ का खामियाजा देश भुगत रहा है। मोदी ने ट्रंप का प्रचार किया। लपक-लपककर गले मिले, फोटो खिंचवाकर सोशल मीडिया में ट्रेंड कराया। आखिर में ट्रंप ने भारत पर टैरिफ ठोक दिया। भारत की विदेश नीति पूरी तरह फेल हो चुकी है।"

कांग्रेस प्रवक्ता ने भी किया पलटवार

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रीया श्रीनेत ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए कहा कि अमेरिका का ये टैरिफ भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए विनाशकारी होने वाला है। उन्होंने कहा कि ट्रंप ने रूस से तेल और हथियार खरीदने पर भी देश पर 25 प्रतिशत का टैरिफ के साथ जुर्माना लगाया है। ये तब संभव हुआ, जब पीएम मोदी ने ट्रंप को लुभावने के लिए हर प्रकार के काम किए हैं। इससे यह संकेत मिलता है कि भाजपा और पीएम मोदी ने भारत के हितों लिए समझौता किया है। इस समझौते की वजह से भारतीय अर्थव्यवस्था, घरेलू उद्योग, निर्यात और रोजगारों में आगामी दूषपरिणाम देखने को मिलेंगे।

ट्रंप ने अपने पोस्ट में क्या कहा?

डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट जारी करते हुए कहा, "याद रहे, भारत हमारा दोस्त है, लेकिन पिछले कुछ सालों में हमने उसके साथ कम व्यापार किया है। इसकी वजह ये है कि उसके टैरिफ बहुत ज़्यादा हैं। दुनिया में सबसे ज़्यादा है और किसी भी देश की तुलना में भारत में सबसे कठोर व्यापार बाधाएं हैं। इसके अलावा भारत ने हमेशा अपने अधिकांश सैन्य उपकरण रूस से ही खरीदे हैं। चीन के साथ वह रूस का सबसे बड़ा ऊर्जा खरीदार है, वो भी ऐसे समय में जब हर कोई चाहता है कि रूस यूक्रेन में हत्याएं रोके…सब कुछ ठीक नहीं है! इसलिए भारत को 1 अगस्त से 25% टैरिफ और इन सबके लिए जुर्माना देना होगा।"

Created On :   30 July 2025 7:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story