ओबीसी मुद्दे पर गरमाई सियासत: सांसद राहुल गांधी के बयान पर बसपा प्रमुख ने दी प्रतिक्रिया तो कांग्रेस ने भी किया पलटवार

- राहुल गांधी पर मायावती ने लगाए ये गंभीर आरोप
- कांग्रेस मंत्री ने किया तीखा प्रहार
- मायावती को राहुल गांधी के छूना चाहिए पैर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ओबीसी मुद्दे को लेकर सियासत गरमा गई हैं। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बीते दिन कार्यक्रम में कहा कि ओबीसी कैटेगरी के लिए काम न करने के लिए खुद को दोषी माना है। इस पर बसपा प्रमुख मायावती ने पलटवार करते हुए कहा कि वो माफी के बजाय घड़ियाली आंसू से ज्यादा कुछ नहीं हैं। उनके इस बयान के बाद से सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है। बसपा सुप्रीमो के बयान का जवाब देते हुए झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि उन्हें राहुल गांधी के पैर छूना चाहिए।
मायावती के बयान पर इरफान अंसारी ने कहा कि दलितों का हक दिलाने के लिए कांग्रेस का बहुत योगदान है। अगर वो नहीं होती तो दलितों को कभी भी उनका हक नहीं मिल पाता। उन्होंने कहा कि बसपा प्रमुख को राहुल गांधी से का धन्यवाद करना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि इन लोगों के लड़ने के लिए कांग्रेस आगे आई है। इसके लिए ''मायावती को राहुल गांधी के पैर छूना चाहिए क्योंकि वो दलितों की वकालत कर रहे हैं।"
बसपा प्रमुख ने क्या कहा?
मायावती ने आज सोशल मीडिया एक्स पर राहुल गांधी के ओबीसी वाले बयान का जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस केवल स्वार्थ की राजनीति करती है। राहुल ने ओबीसी समुदाय से माफी मांगी है, वो उनके सिर्फ घड़ियाली आंसू है। साथ ही उन्होंने दलितों का शोषण करने का भी आरोप लगाया है।
राहुल गांधी ने क्या दिया था बयान
कांग्रेस सांसद ने बीते शुक्रवार को एक कार्यक्रम के संबोधन के दौरान ओबीसी समुदाया के लोगों से माफी मांगी थी। उन्होंने कहा कि जो काम मुझे करना चाहिए था। वो काम में नहीं कर पाया हूं। ऐसा इसलिए हुआ है, इस वक्त मैं आपके मुद्दों को गहराई से नहीं समझ पाया था। ये कांग्रेस पार्टी की बहुत बड़ी गलती है, यह मेरी गलती है। उन्होंने कहा कि इस गलती में अब पूरी तरह से सुधारने की कोशिश कर रहा हूं।
Created On :   26 July 2025 6:49 PM IST