Sanjay Singh in Monsoon Session: 'निवेशकों के साथ विश्वासघात' अमेरिकी टैरिफ को लेकर संजय सिंह ने मोदी सरकार पर किया तीखा प्रहार

- आप सांसद संजय सिंह ने मोदी सरकार पर किया तीखा प्रहार
- भारत की अर्थव्यवस्था चढ़ रही बली
- पीएम मोदी की गलती की वजह से देश को हुआ करोड़ों का नुकसान
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के 25 फीसदी टैरिफ को लेकर सियासत गरमाती जा रही है। आम आदमी पार्टी (आप) नेता और सांसद संजय सिंह ने मोदी सरकार पर तीखा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का डोनाल्ड ट्रंप के प्रति प्यार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है, जबकि ट्रंप तो बेवफा निकल गए। उन्होंने आगे आरोप लगाते हुए कहा कि ट्रंप भारत पर रूस से सस्ता तेल नहीं खरीदने के लिए दबाव बना रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम मोदी अपने दोस्त अडानी को बचाने के लिए देश की अर्थव्यवस्था को बली चढ़ा रहे हैं। सांसद ने पीएम मोदी से सवाल पूछते हुए कहा कि सरकार देश को बताए कि भारत की अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए क्या उपाय कर रहे हैं?
आप नेता ने कहा, “यह निवेशकों के साथ विश्वासघात है, जो अपनी गाढ़ी कमाई शेयर मार्केट में लगाते हैं। सेंसेक्स 800 अंक गिर चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गलत नीतियों की वजह से लाखों करोड़ रुपये डूब रहे हैं।”
संजय सिंह ने कहा, “नरेंद्र मोदी का ट्रंप के प्रति प्यार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। उधर, ट्रंप बेवफा निकल गए। अब ट्रंप कह रहे हैं कि वे पाकिस्तान से प्यार करते हैं। ट्रंप दबाव बना रहे हैं कि भारत रूस से सस्ता तेल न खरीदे, जबकि रूस भारत का परंपरागत मित्र है। रूस ने यूएन में छह बार वीटो पावर का इस्तेमाल कर भारत का साथ दिया, युद्ध में सहायता की और सस्ता तेल उपलब्ध कराता है। अमेरिका ऐसे मित्र देश रूस से भारत को सस्ता तेल खरीदने के रोक रहा है।”
आप सांसद ने कहा, “ट्रंप दबाव बनाकर भारत की अर्थव्यवस्था को चौपट करना चाहते हैं। प्रधानमंत्री को इसका पुरजोर विरोध करना चाहिए। टैरिफ बढ़ाने के ट्रंप के फैसले पर अपना विरोध दर्ज कराकर भारत सरकार को अपनी नीति स्पष्ट करनी चाहिए। रूस से सस्ता तेल भारत की अर्थव्यवस्था के लिए जरूरी है, जिसे हम अन्य देशों को भी सस्ते दामों पर देते हैं। भारत को अपनी प्राथमिकता और अर्थव्यवस्था को मजबूत करने वाली चीजों पर ध्यान देना चाहिए।”
संजय सिंह ने कहा, “ट्रंप ने भारत की अर्थव्यवस्था को “मरी हुई” कहा है और अमेरिका पाकिस्तान में तेल खोज रहा है और भारत को बेचेगा। ट्रंप की भारत को लेकर खतरनाक योजना है। समय रहते मोदी सरकार को सामने आकर बताना चाहिए कि अर्थव्यवस्था बचाने की उनकी रणनीति क्या है और कैसे मोदी सरकार देश की अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए कदम उठाएगी।"
आप सांसद ने ट्रंप के बयान को लेकर सदन में एक नोटिस दिया है। जिसमें उन्होंने कहा, “संसद में हमने आज नियम 267 के तहत नोटिस दिया है। हम चाहते हैं कि प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री संसद में आएं, बताएं कि ट्रंप के टैरिफ और बयानों का मुकाबला कैसे करेंगे? देश की जनता को दिशा देनी चाहिए। ऐसे समय में वह लोगों को अनाथ छोड़ देते हैं. शेयर मार्केट में 800 अंक की गिरावट से निवेशकों का लाखों करोड़ डूब गए। ऐसे समय में मोदी सरकार पीठ दिखाकर भाग जाती है, क्योंकि प्रधानमंत्री को ट्रंप से दोस्ती निभानी है। मुझे लगता है कि उनके एक मित्र का अमेरिका में मामला फंसा है, जिसके कारण ट्रंप बार-बार दबाव बनाने में सफल रहे हैं।”
सांसद ने मोदी सरकार की जल परियोजनाओं को लेकर कहा,
संजय सिंह ने केंद्र सरकार की जल परियोजनाओं को लेकर कहा, “मैं उम्मीद करता हूं कि इन परियोजनाओं में भ्रष्टाचार न हो और उद्घाटन से पहले ये टूटें नहीं. इनके निर्माण में कितना समय लगेगा, सरकार को स्पष्ट करना चाहिए.”
Created On :   31 July 2025 10:26 PM IST