मानसून सत्र: युद्ध किसने रूकवाया, इस पर खुलकर बोलिए पीएम- प्रियंका गांधी

युद्ध किसने रूकवाया, इस पर खुलकर बोलिए पीएम- प्रियंका गांधी
  • अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से कोई बात नहीं हुई-बीजेपी
  • पीएम को वक्तव्य खुलकर देना चाहिए, देश किसी भी दल से ऊपर- हुड्डा
  • विपक्ष तो सेना के शौर्य को मानने को ही तैयार नहीं - मनोज तिवारी

डिजिटल डेस्क, दिल्ली। कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 29वीं बार इस बात का दावा किया है कि भारत-पाकिस्तान के बीच युद्धविराम उन्होंने(डोनाल्ड ट्रंप) कराया था। इस पर भारत के प्रधानमंत्री मोदी को भी अपना वक्तव्य खुलकर देना चाहिए। देश किसी भी दल से ऊपर है।

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने राज्य सभा में कहा है कि हमारी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से कोई बात नहीं हुई है। जब ट्रंप ने कहा था कि सीजफायर होना चाहिए तब भारत ने अपनी भूमिका रखी थी कि हमें किसी तीसरे पार्टनर की आवश्यकता नहीं है। अगर हमें पाकिस्तान से बातचीत करनी है तो हम उनसे सीधे बातचीत भी कर सकते हैं। मुझे लगता है कि डॉ. एस जयशंकर का बयान सही है।

भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा विपक्ष तो सेना के शौर्य को मानने को ही तैयार नहीं है। विपक्ष प्रधानमंत्री मोदी से सवाल किया और प्रधानमंत्री मोदी ने इन्हें जवाब दिया कि हमें दुनिया के किसी नेता ने ऐसा(युद्धविराम) करने को नहीं कहा

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा प्रधानमंत्री मोदी और विदेश मंत्री ने गोलमोल बात कही है। उन्हें सीधा कहना चाहिए कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप झूठ बोल रहे हैं।

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा हमने हमसे बात करने वाले किसी भी व्यक्ति को यही जवाब दिया कि पाकिस्तानी पक्ष को अनुरोध करना होगा, और यह अनुरोध DGMO के माध्यम से आना चाहिए । दुनिया में कहीं भी ऐसा कोई नेता नहीं था जिसने भारत से अपने अभियान बंद करने को कहा हो। व्यापार से कोई संबंध नहीं था। हमारे प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ट्रम्प के बीच कोई बातचीत नहीं हुई।

Created On :   30 July 2025 3:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story