नेशनल हेराल्ड मामला: कोर्ट में ED ने पेश की दलील, राहुल और सोनिया गांधी से 142 करोड़ की कमाई का मांगा हिसाब

कोर्ट में ED ने पेश की दलील, राहुल और सोनिया गांधी से 142 करोड़ की कमाई का मांगा हिसाब
  • नेशनल हेराल्ड मामला पर सियासत तेज
  • राउज एवेन्यू कोर्ट में हुई मामले की सुनवाई
  • ईडी ने राहुल और सोनिया गांधी पर लगाया आरोप

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर शिकंजा कसता जा रहा है। इस बीच नई दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई जारी है। इस दौरान प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। ईडी ने कोर्ट के सामने दलील पेश करते हुए कहा कि प्रथम दृष्टया सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अन्य के खिलाफ मनी लांड्रिंग का मामला बनाता है। उन्होंने 142 करोड़ रुपए की कमाई की है।

कोर्ट में ईडी ने पेश की दलील

कोर्ट में ईडी की ओर से पेश एएसजी राजू ने कहा कि राहुल और सोनिया गांधी के साथ अन्य पर केस बनता है। ईडी ने कहा, "संपत्तियों की कुर्की नवंबर 2023 में की गई थी, तब तक आरोपी अपराध की कमाई का फायदा ले रहे थे। इस दौरान उन्होंने 142 करोड़ का फायदा लिया।" ईडी ने कहा, "जब आरोपियों ने अपराध की आय अर्जित की है तो उन्होंने मनी लॉन्ड्रिंग की, लेकिन उस आय को अपने पास रखे रहना भी मनी लॉन्ड्रिंग माना जाता है। यह न केवल प्रत्यक्ष है, बल्कि अप्रत्यक्ष भी है, जो अपराध की आय का अधिग्रहण है।"

बता दें, ईडी ने पहले ही कोर्ट में नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर चार्जशीट दायर कर दी थी। इसके बाद से ही इस मामले पर सुनवाई जारी है। ईडी की चार्जशीट दायर होने पर राउज एवेन्यू कोर्ट ने राहुल गांधी, सोनिया गांधी, सैम पत्रोदा समेत अन्य आरोपियों को समन जारी किया था। इसके बाद कोर्ट ने कहा था कि चार्जशीट पर संज्ञान लेने से पहले आरोपियों के पक्ष को सुनने का अधिकार को छीना नहीं जा सकता है।

सिंधवी ने जुलाई तक सुनवाई टालने की मांग की

इस दौरान अभिषेक मनु सिंघवी ने मामले की सुनवाई को जुलाई तक टालने की मांग की थी। उन्होंने कोर्ट से कहा था कि कुछ दिनों पहले उन्हें चार्जशीट की कॉपी मिली है, जिसे पढ़ने में समय लगेगा। इस पर ईडी के ओर से ASG SV राजू ने सुनवाई टालने की मांग का विरोध करते हुए कहा कि पिछली सुनवाई पर ही चार्जशीट की कॉपी दी गई थी। इसके बाद आज सुनवाई के लिए केस लगा था। उस समय किसी भी तरह की आपत्ति नहीं जताया गई थी, लेकिन अब सुनवाई टालने की मांग की जा रही है। हम आज ही सुनवाई के लिए तैयार है।

ईडी ने कोर्ट से कहा कि यंग इंडिया कंपनी का स्वामित्व हमेशा सोनिया गांधी और राहुल गांधी के पास रहा है। उसने दावा करते हुए कहा, "यंग इंडिया ने कभी कोई बिजनेस एक्टिविटी नहीं थी, उसका काम बस सोनिया गांधी और राहुल गांधी को फायदा पहुंचाना था। हमने 21 जगहों पर रेड की थी, जिसमें 51 लाख के आसपास कैश बरामद हुआ था और कई आपत्तिजनक साक्ष्य भी बरामद हुए।"

Created On :   21 May 2025 4:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story