डिजिटल डेस्क, जम्मू। जम्मू कश्मीर में शुक्रवार को जिला विकास परिषद (डीडीसी) के तीसरे चरण के चुनाव के लिए 33 सीटों पर वोटिंग की गई। इनमें 16 सीटें कश्मीर में और 17 सीटें जम्मू संभाग में हैं। दोपहर 1 बजे तक 41.69 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। मतदाता अपना मताधिकर का प्रयोग कर 305 प्रत्याशियों के जीत हार का भविष्य तय किया। 305 प्रत्याशियों में 53 महिला उम्मीदवार हैं तो वहीं 252 पुरूष उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं।
अपनी पार्टी के उम्मीदवार को आतंकवादियों ने मारी गोली
डीडीसी चुनाव के उम्मीदवार पर आतंकवादियों ने हमला किया, जिसमें वह घायल हो गए। ‘अपनी पार्टी’ के उम्मीदवार अनीस उल इस्लाम को गोली लगने के बाद अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने यह जानकारी दी। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इस्लाम हाल ही में ‘अपनी पार्टी’ में शामिल हुए थे और सगाम कोकरनाग से चुनाव लड़ रहे है।
1 बजे तक 41.69 प्रतिशत मतदान
9 बजे तक 9.33 प्रतिशत मतदान
आज सुबह 9 बजे तक 9.33 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं। कश्मीर के मुकाबले जम्मू में मतदान प्रतिशत अधिक देखने को मिला है। कश्मीर में सिर्फ 2.91 प्रतिशत मतदान हुआ है तो वहीं जम्मू में 13.59 प्रतिशत लोग मतदान कर चुके हैं। राज्य निर्वाचन आयुक्त कार्यालय के अनुसार कश्मीर संभाग के जिला कुपवाड़ा में सुबह 9 बजे तक 3.41% मतदान हो चुकें हैं। वहीं बांडीपोर में 9.03%, बारामूला में 1.78%, गांदरबल में 1.33%, बडगाम में 8.13%, पुलवामा में 1.75%, शोपियां में 2.74%, कुलगाम 10.02% और अनंतनाग में 0.45% मतदान हो चुके हैं।
बता दें कि पहले चरण के चुनाव 28 नवंबर को हुए थे। जिनमें 51.76 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। इस दौरान जम्मू में 64.2 प्रतिशत और कश्मीर में 40.65 मतदान हुआ था। दूसरे चरण के चुनाव 1 दिसंबर को हुए, जिनमें 49 फीसदी लोगों ने मतदान किया था। इस दौरान जम्मू संभाग में 65.52 प्रतिशत मतदान हुआ तो वहीं कश्मीर संभाग में कुल 33.34 प्रतिशत वोटिंग हुई।
Created On :   4 Dec 2020 10:43 AM IST