चुनाव वाले राज्यों में 55.2 प्रतिशत लोगों का मानना है कि उनके जीवन स्तर में गिरावट आई
- चुनाव वाले राज्यों में 55.2 प्रतिशत लोगों का मानना है कि उनके जीवन स्तर में गिरावट आई है
नई दिल्ली। एबीपी-सीवोटर-आईएएनएस बैटल फॉर द स्टेट्स के मुताबिक, पांच राज्यों में कुल 55.2 फीसदी लोगों का मानना है कि पिछले एक साल में उनके जीवन स्तर में गिरावट आई है। पांच राज्यों - पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुट में अगले साल की शुरूआत में चुनाव होने हैं।
सर्वेक्षण में पाया गया कि कुल मिलाकर, इन पांच चुनावी राज्यों में 18.1 प्रतिशत लोगों को लगता है कि उनके जीवन स्तर में सुधार हुआ है, जबकि 25.2 प्रतिशत लोगों का मानना है कि वे पहले जैसे ही रहे।
बेहतर जीवन स्तर की श्रेणी में गोवा से 34.1 फीसदी, मणिपुर से 12.9 फीसदी, पंजाब से 13.0 फीसदी, यूपी से 16.3 फीसदी, उत्तराखंड से 10.7 फीसदी, जबकि पूरे भारत का औसत 18.1 फीसदी है।
इसी श्रेणी में मणिपुर 35.6 फीसदी के साथ सबसे ऊपर है। इसके बाद उत्तराखंड 27.1 फीसदी, यूपी 22.8 फीसदी, पंजाब 18.8 फीसदी और गोवा 13.2 फीसदी है। कुल औसत 25.2 फीसदी है।
पंजाब के कुल 67.5 प्रतिशत लोगों ने कहा कि उनके जीवन स्तर में गिरावट आई है। इसके बाद उत्तराखंड में 62.2 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 60.8 प्रतिशत, गोवा में 52.7 प्रतिशत और मणिपुर में 51.5 प्रतिशत लोगों ने माना है। कुल औसत 55.2 प्रतिशत है।
सर्वेक्षण के लिए कुल नमूना आकार 690 विधानसभा सीटों को कवर करते हुए पांच राज्यों में 81,006 था। यह राज्य सर्वेक्षण पिछले 22 वर्षों में भारत में स्वतंत्र अंतर्राष्ट्रीय मतदान एजेंसी सीवोटर द्वारा आयोजित सबसे बड़े और निश्चित स्वतंत्र नमूना सर्वेक्षण ट्रैकर सीरीज का हिस्सा है।
आईएएनएस
Created On :   4 Sept 2021 12:30 AM IST