PM Modi Address To Nation: 'पीएम मोदी ने सिर्फ भाषण नहीं बल्कि भारत के नए सिद्धांत को आकार दिया', पीएम मोदी के देश के नाम संबोधन पर बोले आंध्र सीएम चंद्रबाबू नायडू

पीएम मोदी ने सिर्फ भाषण नहीं बल्कि भारत के नए सिद्धांत को आकार दिया, पीएम मोदी के देश के नाम संबोधन पर बोले आंध्र सीएम चंद्रबाबू नायडू
  • भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ सीजफायर
  • पीएम मोदी देश को किया संबोधित
  • भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर पर की बात

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के साथ सीजफायर के दो बाद पीएम मोदी ने सोमवार रात 8 बजे देश को संबोधित किया। इस दौरान पीएम ने पहलगाम हमला, ऑपरेशन सिंदूर, सीजफायर, आतंकवाद, सिंधु जल समझौते और PoK पर बात की। उन्होंने कहा कि जिन दहशतगर्दों ने हमारी मां-बहनों का सिंदूर मिटाया, हमने उन्हें मार गिराया है। पीएम ने संदेश दिया कि उनकी सरकार आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति रखती है। इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान से केवल पीओके (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) और आतंकवाद पर चर्चा करने की बात कही।

प्रधानमंत्री के संबोधन की आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने तारीफ की है। चंद्रबाबू नायडू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिर्फ भाषण ही नहीं दिया, उन्होंने भारत के नए सिद्धांत को आकार दिया। उनका संबोधन पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों के लिए एक सख्त चेतावनी और दुनिया को ताकत का एक स्पष्ट संदेश था। आज बुद्ध पूर्णिमा है और हम शांति के मार्ग को याद करते हैं। लेकिन, जैसा कि इतिहास हमें सिखाता है, स्थायी शांति ताकत के माध्यम से सुरक्षित होती है। हम शांति के मार्ग पर चलते हैं, लेकिन हम आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस का भी अभ्यास करते हैं।"

इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी के देश के नाम संबोधन पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "आज राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की नीति को बहुत स्पष्टता और दृढ़ता के साथ पूरी दुनिया के सामने रखा है। उनका यह संबोधन न केवल भारत की भावना की अभिव्यक्ति है, बल्कि यह हमारे देश की सैन्य, कूटनीतिक और नैतिक शक्ति का भी परिचय है। प्रधानमंत्री ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि भविष्य में अगर पाकिस्तान से कोई बातचीत होगी तो वह सिर्फ आतंकवाद और POK पर ही होगी। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेनाओं के शौर्य और साहस की भी खुलकर प्रशंसा की है। पूरे देश को भारतीय सेनाओं पर गर्व है। मैं प्रधानमंत्री को उनके मजबूत नेतृत्व के लिए धन्यवाद देता हूं।"

Created On :   13 May 2025 4:08 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story