IND-PAK Ceasefire: संसद में विशेष सत्र की मांग को लेकर शरद पवार का बयान आया सामने, कहा- 'संसद में गंभीर मुद्दे पर चर्चा संभव नहीं'

संसद में विशेष सत्र की मांग को लेकर शरद पवार का बयान आया सामने, कहा- संसद में गंभीर मुद्दे पर चर्चा संभव नहीं
  • संसद में विशेष सत्र पर चर्चा जारी
  • विपक्ष कर रहा विशेष सत्र की मांग
  • शरद पवार ने दी विशेष सत्र को लेकर टिप्पणी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। विपक्ष की तरफ से सांसद में विशेष सत्र बुलाने की लगातार मांग की जा रही है। इसको लेकर ही एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सत्र बुलाने पर मनाही नहीं जताई है लेकिन उन्होंने टिप्पणी दी है कि गंभीर मुद्दे को लेकर संसद में चर्चा करना संभव नहीं है।

क्या कहा शरद पवार ने?

शरद पवार ने विशेष सत्र बुलाने की मांग को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि, 'मैं संसद का विशेष सत्र बुलाने के खिलाफ नहीं हूं, लेकिन यह एक संवेदनशील और गंभीर मुद्दा है और संसद में इस तरह के गंभीर मुद्दे पर चर्चा संभव नहीं है। ऐसी स्थिति में राष्ट्रीय हित के लिए जानकारी को गोपनीय रखना जरूरी है। विशेष सत्र बुलाने के बजाय बेहतर होगा कि हम सब एक साथ(सर्वदलीय बैठक) बैठें।'

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान मारे गए आतंकवादियों के अंतिम संस्कार पर सवाल

शरद पवार की तरफ से ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए आतंकवादियों के अंतिम संस्कार को लेकर सवाल किए गए थे। साथ ही सरकारी अधिकारियों की मौजूदगी पर भी सवाल खड़ा किया था कि ये कदम देश के सीमा पर आतंकवाद में शामिल होने से इनकार करने के विरोध में है। सतारा में कार्यक्रम के समय पवार ने ये भी कहा था कि, भारत ने कभी भी आतंकवादी गतिविधियों का समर्थन नहीं किया है। जो कुछ भी हो रहा है वो आतंकवादी गतिविधि का परिणाम है।

Created On :   12 May 2025 6:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story