बिहार विधानसभा चुनाव 2025: उम्मीदवार चयन के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया अपनाएगी कांग्रेस, प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार ने दी जानकारी

उम्मीदवार चयन के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया अपनाएगी कांग्रेस, प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार ने दी जानकारी
  • प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार ने दी जानकारी
  • उम्मीदवार चयन के लिए ऑनलाइन आवेदन
  • कांग्रेस ने बिहार चुनाव के लिए तैयार की रणनीति

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इस बीच बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार चयन के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया के लिए डिजिटल फॉर्म का स्कैन कोड पोस्टर जारी किया है।

सोमवार को बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार ने प्रदेश मुख्यालय सदाकत आश्रम में स्कैन कोड पोस्टर जारी किया। पोस्टर जारी करने के बाद एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी चयन के लिए अर्हताएं तय की हैं और इस स्कैन कोड के माध्यम से डिजिटल फॉर्म भरने की व्यवस्था की गई है। सभी प्रत्याशियों को पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा जारी किए गए विभिन्न कार्यक्रमों एवं जानकारियों को इस फॉर्म में दर्ज करना है।

कांग्रेस की चुनावी रणनीति

उन्होंने आगे कहा कि इस तरीके से आए आवेदन की स्क्रूटनी होगी और फिर इसके आधार पर प्रत्याशियों की चयन प्रक्रिया अपनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि इस डिजिटल फॉर्म को भरने के लिए जरूरी है कि आपको कार्यों की साप्ताहिक अपडेटेड रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय और वार-रूम को नियमित रूप से भेजना होगा। साथ ही, 3,000 घरों पर कांग्रेस का झंडा लगाने के साथ सभी फोटो अपलोड करना है। इसके अलावा बूथ कमेटी की अपडेटेड लिस्ट वेरिफिकेशन के लिए प्रदेश अध्यक्ष कार्यालय और वार रूम में जमा करना है और प्रत्येक पंचायत, वार्ड में 10 महिलाओं की शक्ति समिति की लिस्ट बनाकर भेजनी है।

उन्होंने बताया कि अंतिम अर्हता के रूप में प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जो भी प्रोग्राम दिया जाए, समय पर पूर्ण कर रिपोर्ट भेजने के साथ फेसबुक पर 25 हजार, इंस्टाग्राम पर 15 हजार फॉलोअर की संख्या सुनिश्चित करते हुए पंचायत-वार व्हाट्सएप ग्रुप बनाना भी अनिवार्य है। इस प्रक्रिया से युवा से लेकर प्रत्येक संभावित प्रत्याशियों को अपने दम पर टिकट वितरण में अपनी मजबूत भागीदारी सुनिश्चित करने में लाभ होगा। इस मौके पर बिहार विधान परिषद में दल के नेता मदन मोहन झा ने कहा कि पार्टी ने पारदर्शी तरीके से उम्मीदवार चयन और सबको बराबर हिस्सेदारी देने के लिए ऑनलाइन आवेदन की यह प्रक्रिया संचालित की है।

Created On :   13 May 2025 4:24 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story