बिहार चुनाव से पहले बदलाव: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बनाई नई टीम, कई बड़े चेहरों को नहीं मिली जगह, देखिए पूरी लिस्ट

BJP National Office bearers JP Nadda announced new team Bihar assembly Election 2020 BJP increases spokespersons Anil Baluni
बिहार चुनाव से पहले बदलाव: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बनाई नई टीम, कई बड़े चेहरों को नहीं मिली जगह, देखिए पूरी लिस्ट
बिहार चुनाव से पहले बदलाव: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बनाई नई टीम, कई बड़े चेहरों को नहीं मिली जगह, देखिए पूरी लिस्ट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव की तरीखों के एक दिन बाद आज शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने संगठन के अंदर कई फेरबदल किए हैं। बीजेपी अध्यक्ष का पद संभालने के करीब 8 महीने बाद जेपी नड्डा (JP Nadda) ने अपनी नई टीम की घोषणा की है। कई नए लोगों को टीम में शामिल किया गया तो कई बड़े चहरों को जगह नहीं मिली। राममाधव, मुरलीधर राव, अनिल जैन को महासचिव पद से हटा दिया गया है, जबकि प्रवक्ताओं की संख्या बढ़ा दी गई है।

बीजेपी ने राष्ट्रीय प्रवक्ताओं की संख्या बढ़ाकर 23 कर दी है। अनिल बलूनी को पार्टी का मुख्य प्रवक्ता बनाया गया है, इसके साथ ही वो पार्टी के मीडिया प्रभारी भी बने रहेंगे। पार्टी ने महासचिवों के रूप में राममाधव, मुरलीधर राव, अनिल जैन और सरोज पांडेय की जगह नए चेहरों को मौका दिया है। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की नई टीम में कैलाश विजयवर्गीय, भूपेंद्र यादव, अरुण सिंह, दुष्यंत कुमार गौतम, डी पुरंदेश्वरी, सी रवि, दिलीप सैकिया, तरुण चुग महासचिव बनाए गए हैं।

  • बीजेपी की नई राष्ट्रीय टीम में कुल 12 राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, आठ राष्ट्रीय महासचिव, 13 राष्ट्रीय सचिव और 23 राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाए गए हैं।

ये बने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
डॉ. रमन सिंह, वसुंधरा राजे सिंधिया, राधा मोहन सिंह, बैजयंत जय पांडा, रघुबर दास, मुकुल रॉय, रेखा वर्मा, अन्नपूर्णा देवी, डॉ. भारती बेन शियाल, डीके अरुणा, एम चौबा एओ, अब्दुल्ला कुट्टी।

ये बने राष्ट्रीय महामंत्री
भूपेंद्र यादव, अरुण सिंह, कैलाश विजयवर्गीय, दुष्यंत कुमार गौतम, डी पुरुन्देश्वरी, सीटी रवि, तरुण चुग, दिलीप सैकिया।

ये बने राष्ट्रीय मंत्री
विनोद तावड़े, विनोद सोनकर, विश्वेश्वर टुडू, सत्या कुमार, सुनील देवधर, अरविंद मेनन, हरीश द्विवेदी, पंकजा मुंडे, ओम प्रकाश ध्रुवे, अनुपम हाजरा, डॉ. नरेंद्र सिंह, विजया रहाटकर, डॉ. अलका गुर्जर।

ये बने राष्ट्रीय प्रवक्ता
अनिल बलूनी, संजय मयूख, संबित पात्रा, सुधांशु त्रिवेदी, शाहनवाज हुसैन, राजीव प्रताप रूडी, नलिन एस कोहली, राजीव चंद्रशेखर, गौरव भाटिया, जफर इस्लाम, टॉम वडक्कन, संजू वर्मा, गोपाल कृष्ण अग्रवाल, इकबाल सिंह लालपुरा, सरदार आरपी सिंह, राज्यवर्धन सिंह राठौर, अपराजिता सारंगी, हिना गावित, गुरुप्रकाश, मम्होनलुमो किकन, नुपूर शर्मा, राजू बिष्ट, केके शर्मा।

अन्य पदों पर हुई नियुक्तियां
बीएल संतोष राष्ट्रीय महासचिव संगठन पद पर बने रहेंगे। उनके साथ राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री वी सतीश, सौदान सिंह और शिव प्रकाश का भी पद बरकरार है। बीजेपी आईटी सेल हेड पद पर अमित मालवीय भी बरकरार हैं।

तेजस्वी सूर्या को बीजेपी युवा मोर्चा का अध्यक्ष बनाया गया है। ओबीसी मोर्चा का अध्यक्ष डॉ. के लक्ष्मण और किसान मोर्चा का अध्यक्ष राजकुमार चाहर और अनुसूचित जाति मोर्चा का लाल सिंह आर्य और अनुसूचित जनजाति का समीर ओरांव को अध्यक्ष बनाया गया है। जमाल सिद्दीकी को अल्पसंख्यक मोर्चा का अध्यक्ष बनाया गया है। कोषाध्यक्ष पद पर राजेश अग्रवाल की नियुक्ति हुई है।

 

Created On :   26 Sep 2020 10:47 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story