पश्चिमी यूपी में कमल खिलाने आज उतारेंगे भाजपा के दिग्गज

BJP stalwarts will take off today to feed lotus in western UP
पश्चिमी यूपी में कमल खिलाने आज उतारेंगे भाजपा के दिग्गज
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 पश्चिमी यूपी में कमल खिलाने आज उतारेंगे भाजपा के दिग्गज

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। यूपी में एक बार फिर से सरकार बनाने के लिए भाजपा नेतृत्व ने कमर कस ली है। इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को हॉट सीट कही जाने वाली देवबंद विधानसभा में आएंगे और डोर-टू-डोर जनसपंर्क कर भाजपा प्रत्याशी कुंवर बृजेश सिंह की जीत का रास्ता साफ करेंगे। गृहमंत्री के कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को आला अधिकारियों ने देवबंद पहुंच सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित ने बताया कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को देवबंद व सहारनपुर नगर में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसंपर्क कर जनता से वोट की अपील करेंगे। साथ ही प्रभावी मतदाता संवाद करेंगे।

गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को मुजफ्फरनगर से सड़क मार्ग से देवबंद पहुंचेंगे। वहां वह देवबंद बाजार में जनसंपर्क करेंगे। देवबंद से इंद्रप्रस्थ इंस्टीटयूट आफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलाजी कोटा का समय आरक्षित रखा गया है। उसके बाद कोटा में ही प्रभावी मतदाता संवाद करेंगे। इसके बाद सड़क मार्ग से सहारनपुर पहुचेंगे, जहां वह संगठनात्मक बैठक करेंगे। इसके बाद न्यू शारदानगर में जनसंपर्क करेंगे। इसके बाद वह सड़क मार्ग से वायुसेना स्टेशन सरसावा पहुंचेंगे। वहां से विशेष विमान से दिल्ली जाएंगे।

उन्होंने बताया कि केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी मेरठ में होटल क्रस्टल, लाल कुर्ती में प्रभावी मतदाताओं के साथ बैठक करेंगी तथा रजमन बाजार में घर-घर पहुंचकर जनसम्पर्क करेंगी। इसके बाद मंगलम सत्संग मंडप, मेरठ में मेरठ दक्षिण विधानसभा के प्रभावी मतदाताओं के साथ बैठक करेंगी तथा घर-घर जनसम्पर्क करेंगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बागपत आएंगे और जिला अस्पताल में पीकू सेंटर का निरीक्षण करेंगे। बाद में भाजपा के प्रभावी मतदाता संवाद कार्यक्रम में गणमान्य लोगों के साथ ही पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ वार्ता करेंगे।

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज बिजनौर में प्रवास पर रहेंगे। वह यहां की नगीना तथा नहटौर विधानसभाओं में प्रभावी मतदाताओं के साथ संवाद करेंगें तथा घर-घर पहुंचकर जनसम्पर्क करेंगे एवं उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा मुरादाबाद तथा संभल विधानसभाओं के प्रभावी मतदाताओं के साथ बैठक करेंगे तथा घर-घर जाकर जनसम्पर्क करेंगे।

(आईएएनएस)

Created On :   29 Jan 2022 7:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story