- Dainik Bhaskar Hindi
- Politics
- BJP's new team may be announced soon in Uttar Pradesh, BJP's eye on municipal elections and Mission 80
आगामी चुनावों के मद्देनजर: उत्तर प्रदेश में बीजेपी नई टीम का जल्द कर सकती है ऐलान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी आगामी चुनावों को देखते हुए जल्द ही राज्य में नई टीम का ऐलान कर सकते हैं। इसकी भनक बीते गुरूवार को ही लग गई थी, जब यूपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और संगठन महामंत्री धर्मपाल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलकात की थी। इस दौरान बीजेपी की नई टीमों पर भी मुहर लग गई। आपको बता दें कुछ दिन बाद यूपी में नगर निगम के चुनाव है, वहीं अगले साल आम चुनाव भी होने है। इसे देखते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चौधरी कभी भी अपनी नई टीम की घोषणा कर सकते हैं।
खबर है कि आज से नवरात्र तक भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अपनी रणनीति और नई टीम की घोषणा कर सकते हैं। चर्चा यह भी है कि नई टीम में एक व्यक्ति एक पद के फॉर्मेट पर तैयार की गई है। ऐसे में प्रदेश की राजनीति में कई नए चेहरों को जगह मिल सकती है। जानकारों के मुताबिक, बीजेपी इसे 2024 फाइनल से पहले निकाय चुनाव को सेमीफाइनल के रूप में देख रही है। ऐसे में नई टीम में जातीय और क्षेत्रीय नेताओं का भी समीकरण देखने को मिल सकता है।
बीजेपी की रणनीति
बीजेपी उत्तर प्रदेश में मिशन 80 के तहत लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटी है। वहीं यूपी निकाय चुनाव को बीजेपी 2024 से पहले इम्तेहान के रूप में देख रही है। ऐसे में बीजेपी ने हर गुणा गणित को देखते हुए अपनी नई टीम तैयार की है। संगठन और सरकार में होने वाले फेरबदल से 2024 के चुनाव पर भी इसकी छाप दिखेगी। वहीं जातीय समीकरण की बात करें तो बीजेपी ओबीसी और दलित वर्ग पर दांव खेल सकती है। हालांकि बीजेपी के पास पहले से ही भूपेंद्र चौधरी और धर्मपाल सिंह तौर दो बड़े ओबीसी चेहरे हैं।
क्षेत्रीय अध्यक्ष को लेकर गहमागहमी
गौरतलब है कि, भाजपा ने राज्य को संगठनात्मक रूप से छह क्षेत्रों में बांट रखा है। साथ ही कई क्षेत्रीय अध्यक्ष भी बदले जाने हैं। इनमें कानपुर-बुंदेलखंड, काशी, बज्र के साथ पश्चिम क्षेत्र के अध्यक्ष को लेकर भी चर्चा हो सकती है। अवध क्षेत्रीय अध्यक्ष बनने को लेकर गहमागहमी तेज है।
बता दें कि, शेषनारायण मिश्र की मृत्यु के बाद से ही यह पद खाली है। साथ ही काशी के क्षेत्रीय अध्यक्ष पद की दौड़ में फिलहाल राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य और फूलपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी रहे कौशलेंद्र पटेल इस रेस में सबसे आगे दिख रहे हैं। यही नहीं कौशलेंद्र पटेल अवध के क्षेत्रीय अध्यक्ष की दौड़ में पूर्व क्षेत्रीय महामंत्री नीरज सिंह से भी कहीं आगे दिख रहे हैं। हालांकि यहां पर पूर्व महामंत्री दिनेश तिवारी, महामंत्री त्रयंबक तिवारी और अंबेडकर नगर के अवधेश द्विवेदी भी रेस में शामिल बताए जा रहे हैं। देखने वाली बात यह है कि बीजेपी आखिर किस नेता के नाम पर मुहर लगाती है।
भोपाल: स्कोप कॉलेज में विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ने अपने छात्र -छात्राओं के भविष्य को संवारने के लिये भारत के आटोमोबाइल क्षेत्र में अग्रणी कम्पनी हीरो मोटोकार्प के साथ एक करार किया जिसमें ऑटोमोबाइल क्षेत्र में स्किल डेवलपमेंट के लिये एक विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना संस्था के प्रांगण में की गई है। ये अपने आप में एक अद्वतीय पहल है तथा सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इसमें सभी नवीनतम कम्प्यूटराइज्ड मशीन के द्वारा टू-व्हीलर ऑटोमोबाइल कार्यशाला प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस वर्कशाप में उद्घाटन के अवसर पर कम्पनी के जनरल मैनेजर सर्विसेज श्री राकेश नागपाल, श्री मनीष मिश्रा जोनल सर्विस हेड - सेंट्रल जोन, श्री देवकुमार दास गुप्ता - डी जी एम सर्विस, एरिया मैनेजर श्री राम सभी उपस्थिति थे। साथ ही संस्था के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अजय भूषण, डॉ. देवेंद्र सिंह, डॉ. मोनिका सिंह, अभिषेक गुप्ता आदि उपस्थित थे। संस्था के सभी शिक्षकगण तथा छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से की गई , डॉ. मोनिका सिंह ने अतिथियों का संक्षिप्त परिचय दिया। डॉ. अजय भूषण ने सभी का स्वागत किया और बताया कि आने वाला समय कौशल विकास आधारित शिक्षा का है। कर्यक्रम में आईसेक्ट ग्रुप के कौशल विकास के नेशनल हेड अभिषेक गुप्ता ने ग्रुप के बारे मे विस्तार से बताया कि किस तरह हमेशा से आईसेक्ट ग्रुप ने कौशल विकास को हमेशा प्राथमिकता से लिया है। कार्यक्रम में एएसडीसी के सीईओ श्री अरिंदम लहिरी ऑनलाइन आकर सभी को बधाई दी तथा छात्र - छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभाषीस भी दी।
कार्यक्रम में डॉ. देवेंद्र सिंह ने बताया कि कौशल विकास आधारित शिक्षा सनातन काल से भारतवर्ष में चली आ रही है मध्यकालीन समय में कौशल विकास पर ध्यान नही दिया गया परंतु आज के तेजी से बदलते हुए परिवेश में विश्व भर में इसकी आवश्यकता महसूस की जा रही है। इसी आवश्यकता को देखते हुये स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में कुछ ही समय में विभिन्न क्षेत्रों के सात सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की गई है जो की विभिन्न क्षेत्रों मे छात्र- छात्राओं के कौशाल विकास मे महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।
खबरें और भी हैं...
नागपुर: खुद ड्रग्स बनाकर बेचने वाला गिरोह का मुखिया उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार
विधानसभा चुनाव 2023: त्रिपुरा और नगालैंड की जीत पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं
आफत: प्राध्यापकों के बहिष्कार के कारण अटकी 50 लाख की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच
मुठभेड़ : उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ के दौरान एक आतंकवादी को किया ढेर
यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट: मुकेश अंबानी की रिलायंस उत्तर प्रदेश में करेगी 75 हजार करोड़ का निवेश