मप्र में मतदाताओं में जागरुकता लाने बनाए जाएंगे कैम्पस एम्बेसडर

Campus Ambassador will be made to bring awareness among voters in MP
मप्र में मतदाताओं में जागरुकता लाने बनाए जाएंगे कैम्पस एम्बेसडर
पंचायत चुनाव मप्र में मतदाताओं में जागरुकता लाने बनाए जाएंगे कैम्पस एम्बेसडर

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश में आगामी समय में होने वाले पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदान हो, इसके लिए मतदाताओं में जागरुकता लाने और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग अभियान चला रहा है। इसी क्रम में महाविद्यालय और विश्वविद्यालय के कुछ छात्रों को कैम्पस एम्बेसडर बनाया जाएगा।

राज्य निर्वाचन आयुक्त बंसत प्रताप सिंह ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देशित किया है कि नगरीय निकायों एवं त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन-2022 के लिये मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने, मतदान की अपील तथा आयोग द्वारा किये गये नवाचारों की जानकारी देने के लिये मतदाता जागरूकता अभियान प्रारंभ करें। इसी क्रम में केम्पस एम्बेसडर कैम्पस जाने वाले हैं।

बताया गया है कि कैम्पस एम्बेसडर का चयन जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा उनकी निष्पक्ष, स्वच्छ एवं गैर राजनैतिक छवि को चिह्न्ति कर किया जाये। कैम्पस एम्बेसडर का चयन महाविद्यालयों व विश्वविद्यालयों के प्राचार्य, उप कुलपति द्वारा प्रदान की गई सूची के आधार पर किया जायेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी अपने स्तर पर एन.सी.सी., एन.एस.एस. के सहयोग से भी नियुक्ति कर सकते हैं। कैम्पस एम्बेसडर का चयन केवल एक शैक्षणिक सत्र के लिए किया जायेगा। महाविद्यालयों में 2 केम्पस एम्बेसडर (एक छात्र एवं एक छात्रा) का चयन किया जाएगा।

कैम्पस एम्बेसडर के लिए जरुरी होगा कि उसकी सम्बद्धता किसी भी राजनैतिक दल या उनकी संलग्नता किसी राजनैतिक गतिविधि में नहीं होनी चाहिए। कैम्पस एम्बेसडर के परिवार का संबंध किसी भी राजनैतिक दल या राजनैतिक गतिविधि से नहीं होना चाहिए। प्रत्येक कैम्पस एम्बेसडर का पुलिस सत्यापन जिला प्रशासन द्वारा किया जाना अनिवार्य होगा। बताया गया है कि जिला स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले केम्पस एम्बेसडर को चिह्न्ति कर उनके नाम की अनुशंसा की जायेगी तथा राष्ट्रीय पर्व पर आयोजित समारोह में प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   30 May 2022 1:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story