नई तारीख के साथ सिसोदिया को नया समन जारी करेगी सीबीआई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के अनुरोध को स्वीकार कर लिया है। सिसोदिया में जांच में शामिल होने के लिए और समय मांगा था। इससे पहले सिसोदिया ने सीबीआई को पत्र लिखकर सात दिन का समय मांगा था। सीबीआई अब जांच में शामिल होने के लिए नई तारीख के साथ सिसोदिया को नया समन जारी करेगी।
सिसोदिया ने आरोप लगाया है कि इन सब के पीछे बीजेपी है। उन्होंने आरोप लगाया कि जब उन्हें जांच में शामिल होने के लिए बुलाया गया तो वह दिल्ली के बजट को अंतिम रूप देने में व्यस्त थे। सिसोदिया ने कहा, मैं वित्त मंत्री भी हूं। मुझे दिल्ली का बजट तैयार करना है। इसे मंजूरी के लिए केंद्र के पास भेजा जाएगा। भाजपा हमें विकास करने से रोकने के लिए सीबीआई का इस्तेमाल कर रही है। मैंने समय मांगा है। अब चूंकि सीबीआई ने उनके अनुरोध को स्वीकार कर लिया है, इसलिए उन्हें नए सिरे से समन भेजा जाएगा।
दिल्ली डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से आज रविवार को केंद्रीय अंवेषण ब्यूरो ने दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में पूछताछ करने के लिए बुलाया था। करेगी।
आपको बता दें शराब घोटाला मामले में मनीष सिसोदिया से पहले भी कई बार पूछताछ हो चुकी है। ईडी भी शराब घोटाला मामले में जांच कर रही है और अब तक किसी भी आरोपपत्र में मनीष सिसोदिया का नाम नहीं आया है।
सीबीआई पूछताछ को लेकर डिप्टी सीएम सिसोदिया ने ट्वीट किया है, सिसोदिया ने लिखा, मुझे CBI से आज पूछताछ करने का नोटिस मिला था, मैंने उनसे अनुरोध किया है कि दिल्ली की बजट की तैयारी के कारण फरवरी के बाद वे किसी भी दिन का समय दें। बजट की तैयारी अपनी अंतिम चरण में है, फरवरी के अंत तक यह पूरा हो जाएगा।
मुझे CBI से आज पूछताछ करने का नोटिस मिला था, मैंने उनसे अनुरोध किया है कि दिल्ली की बजट की तैयारी के कारण फरवरी के बाद वे किसी भी दिन का समय दें। बजट की तैयारी अपनी अंतिम चरण में है, फरवरी के अंत तक यह पूरा हो जाएगा: आबकारी नीति मामले में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया pic.twitter.com/BcOVX9B5Xz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 19, 2023
ईडी की तरफ से कथित आबकारी नीति घोटाले में दर्ज प्राथमिकी में मनीष सिसोदिया को नाम है, लेकिन जवरी में ईडी की ओर से दायर आरोप पत्र में सिसोदिया का नाम नहीं है। आपको बता दें राउज एवेन्यू कोर्ट के विशेष न्यायाधीश एमके नागपाल की कोर्ट में दाखिल पूरक आरोपपत्र में विजय नायर, शरत रेड्डी, बिनय बाबू, अभिषेक बोनपल्ली व अमित अरोड़ा को आरोपी बनाया गया है, जिसमें उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी आरोपी हैं। सिसोदिया के खिलाफ ईडी ने अभी तक आरोप पत्र दाखिल नहीं किया है, लेकिन जांच अभी भी जारी है। आबकारी नीति में वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाए जाने के बाद इस नीति को रद्द कर दिया गया था। ईडी ने इस मामले में दूसरा आरोपपत्र दाखिल किया है, जो धनशोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज है। पहला आरोपपत्र पिछले साल नवंबर में दाखिल किया गया था।
सीबीआई पूछताछ को लेकर डिप्टी सीएम सिसोदिया ने ट्वीट किया है, सिसोदिया ने लिखा, 'सीबीआई ने कल फिर बुलाया है। मेरे खिलाफ इन्होंने CBI, ED की पूरी ताकत लगा रखी है, घर पर रेड, बैंक लॉकर तलाशी, कहीं मेरे खिलाफ कुछ नहीं मिला। मैंने दिल्ली के बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा का इंतजाम किया है। ये उसे रोकना चाहते हैं। मैंने जांच में हमेशा सहयोग किया है और करूंगा।
Created On :   19 Feb 2023 8:58 AM IST