- Dainik Bhaskar Hindi
- Politics
- Choose an absolute majority government in Goa for double speed development
अमित शाह : दोहरी गति वाले विकास के लिए गोवा में पूर्ण बहुमत वाली सरकार चुनें

हाईलाइट
डिजिटल डेस्क, पणजी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने यहां गुरुवार को भाजपा कार्यकताओं को संबोधित करते हुए अनुच्छेद 370 के खात्मे और राम मंदिर निर्माण सहित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की उपलब्धियों का हवाला देते हुए कहा कि दोहरी गति वाले विकास के लिए इस तटीय राज्य में पूर्ण बहुमत वाली सरकार लाने की दिशा में काम करें। गुरुवार की देर रात पार्टी की एक रैली में शाह ने वादा किया कि अगर पार्टी 2022 के विधानसभा चुनावों में पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में लौटती है तो गोवा को अपनी तरह का पहला मॉडल राज्य बना देगा। शाह ने प्रमुख राज्यस्तरीय पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में कहा, हमें पूर्ण बहुमत की आवश्यकता क्यों है? दो विधायक कम या ज्यादा क्यों मायने रखते हैं? इससे बहुत फर्क पड़ता है। आप मुझे बताएं, अगर मोदी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला होता, तो क्या अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण होता? यदि पूर्ण बहुमत नहीं होता, क्या हम धारा 370 को खत्म कर पाते? अगर पूर्ण बहुमत नहीं होता, तो क्या हम भारत को विकास के रास्ते पर ले जा पाते।
तटीय राज्य की दो दिवसीय यात्रा पर आए शाह ने कहा, हर कोई डबल इंजन वाली सरकार की बात करता है। आप डबल इंजन वाली सरकार बनाते हैं, लेकिन कुछ डिब्बे कम पड़ रहे हैं। क्या मैं सही हूं या गलत? हम कम डिब्बों वाली सरकार नहीं चाहते हैं। पूरी सरकार लाने के लिए चुनावी मैदान में कदम रखें। पूर्ण बहुमत का मतलब स्थिरता है। केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा, जो चुनाव लड़ना चाहते हैं, उन्हें हमारे चुनाव चिह्न् पर जीतना चाहिए। हमें आया राम और गया राम की चिंता क्यों करनी चाहिए। पूर्ण बहुमत वाली सरकार चुनें, विकास की गति को दोगुना करना हमारी जिम्मेदारी होगी। पूर्ण बहुमत वाली सरकार पारदर्शिता भी सुनिश्चित करती है। उन्होंने कहा कि भाजपा गोवा में दोहरी गति से विकास सुनिश्चित करेगी और इसे आदर्श राज्य में बदल देगी, जिसकी किसी ने कभी कल्पना भी नहीं की होगी। उन्होंने कहा, आजादी का अमृत महोत्सव के मौके पर आप जो संकल्प करना चाहते हैं, उसे करें। लेकिन हमें एक संकल्प करना है, जो यह सुनिश्चित करना है कि हम इस बार गठबंधन सरकार नहीं चाहते। हम भाजपा की सरकार बनाएंगे, जिसमें पूर्ण बहुमत होगा।
(आईएएनएस)।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
नई दिल्ली : पीएम मोदी शुक्रवार को 7 नई रक्षा कंपनियां राष्ट्र को समर्पित करेंगे
पश्चिम बंगाल: तृणमूल ने बीएसएफ का अधिकार क्षेत्र बढ़ाने के केंद्र के कदम की आलोचना की
एनसीपी बनाम एनसीबी: महाराष्ट्र के मंत्री मलिक का आरोप, एजेंसी ने उनके परिजनों को फंसाया
पंजाब सियासत: दिल्ली में सिद्धू की बैठक, बोले, मुझे विश्वास है हित में फैसला होगा
बधाई संदेश: राष्ट्रपति ने दशहरे की पूर्व संध्या पर देशवासियों को दी बधाई