कांग्रेस ने आरआरएस की यूनिफॉर्म वाली हाफ पैंट में लगाई आग! सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करते ही मचा सियासी बवाल, कांग्रेस के पुराने नेता ने भी कांग्रेस को जमकर घेरा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में कांग्रेस पार्टी की ओर से जब से भारत जोड़ो यात्रा की शुरूआत की गई है। तभी से बीजेपी और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग जारी है। सोमवार को भारत जोड़ो यात्रा का 6वां दिन है। इसी बीच कांग्रेस पार्टी ने आरएसएस की हाफ पैंट की एक तस्वीर ट्वीट की है। तस्वीर में पैंट का एक किनारा जलता हुआ नजर आ रहा है, साथ ही धुआं भी उठ रहा है।
सोशल मीडिया पर इस वायरल तस्वीर को देखकर बीजेपी नेता भड़क गए और कांग्रेस पर तीखी प्रतिक्रिया देना शुरू कर चुके हैं। बीजेपी नेता ने सिख दंगों से लेकर मुंबई तक का जिक्र कर कांग्रेस को कटघरे में खड़ा किया। बीजेपी ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला और कहा कि इनकी आग लगाने की पुरानी आदत है।
— Congress (@INCIndia) September 12, 2022
फोटो शेयर करने पर मचा बवाल
कांग्रेस की ओर से आरएसएस की जलती ड्रेस की तस्वीर शेयर करने के बाद सोशल मीडिया पर सियासी पारा चढ़ गया है। कांग्रेस ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि देश को नफरत के माहौल से मुक्त करने और बीजेपी-आरएसएस की तरफ से किए गए नुकसान की भरपाई करने के लक्ष्य की ओर हम एक-एक कदम आगे बढ़ रहे हैं।
बीजेपी प्रवक्ता ने किया पलटवार
कांग्रेस की तरफ से फोटो ट्वीट के बाद बीजेपी ने पलटवार करते हुए सिख दंगों की याद दिलाई। बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाल ने लिखा कि देश को जलाने की कांग्रेस की पुरानी आदत रही है। उन्होंने आगे कहा कि 1984 के दंगे हों, जलगांव हो, मुंबई, हाशिमपुरा, मेरठ, या फिर भागलपुर हो। ये सभी लंबी लिस्ट कांग्रेस के सामने है। उन्होंने आगे लिखा कि हमें ये भी याद करना चाहिए कि कैसे 1984 के दंगों को राजीव गांधी ने सही ठहराया था। बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ देश को जलाने की बात सोचती है।
— Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) September 12, 2022
कांग्रेस का खानदानी पेशा है
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला और कहा कि कांग्रेस का खानदानी पेशा है, या तो देश को तोड़ेंगे या फिर देश को जलाएंगे। गिरिराज सिंह अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते है।
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) September 12, 2022
कांग्रेस के पूर्व नेता ने भी साधा निशाना
कांग्रेस का दामन छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए योगी सरकार में मंत्री जितिन प्रसाद ने ट्वीट किया राजनीतिक मतभेद स्वाभाविक है लेकिन राजनीतिक विरोधियों को जलाने के लिए किस तरह की मानसिकता की आवश्यकता है? उन्होंने आगे कहा कि नकारात्मकता और नफरत की इस राजनीति की सभी को निंदा करनी चाहिए।
— Jitin Prasada जितिन प्रसाद (@JitinPrasada) September 12, 2022
Created On :   12 Sept 2022 4:45 PM IST