नूपुर शर्मा के बाद बीजेपी विधायक ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ की अपमानजनक टिप्पणी, पुलिस हिरासत में एमएलए, पार्टी ने किया सस्पेंड

After Nupur Sharma, BJP MLA made derogatory remarks against Prophet Mohammad, MLA in police custody, party suspended
नूपुर शर्मा के बाद बीजेपी विधायक ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ की अपमानजनक टिप्पणी, पुलिस हिरासत में एमएलए, पार्टी ने किया सस्पेंड
बीजेपी नेताओं के विवादित बोल नूपुर शर्मा के बाद बीजेपी विधायक ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ की अपमानजनक टिप्पणी, पुलिस हिरासत में एमएलए, पार्टी ने किया सस्पेंड
हाईलाइट
  • पैंगबर मोहम्मद पर विवादित बयान

डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। बीजेपी ने तेलंगाना में विरोध को देखते हुए विधायक टी राजा सिंह को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही पार्टी ने कारण बताओं नोटिस भेजकर दस दिन के भीतर जवाब मांगा है।

तेलंगाना पुलिस ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणियों के लिए भाजपा विधायक राजा सिंह को हिरासत में लिया।  विधायक के विरोध में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जगह जगह विरोध प्रदर्शन करना शुरू किया, जिन्हें पुलिस ने हिरासत में लिया। बीजेपी विधायक के बयान को कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव के चलते ध्रुवीकरण की राजनीति से जोड़ कर भी देखा जा रहा है। 

बीजेपी विधायक राजा सिंह पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयान देकर चौ तरफा घिरते हुए नजर आ रहे है। इंटरनेट पर वायरल हो रहे विवादित भड़काऊ बयान पर हैदराबाद में बवाल मचा हुआ है। मुस्लिम समुदाय विधायक के विरोध में सड़क पर उतर आया है। 

हैदराबाद में पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी करने वाले तेलंगाना से बीजेपी विधायक टी राजा को हैदराबाद सिटी टास्कफोर्स और शाहीनयथगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। विधायक  राजा ने स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी के खिलाफ बयान दिया था। इसी बयान के वीडियों में विधायक ने पैंगंबर के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी।  हैदराबाद दक्षिण क्षेत्र के डीसीपी पी साई चैतन्य ने  मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कथित अपमानजनक टिप्पणी  और मुस्लिम समुदाय के विरोध के बाद पुलिस ने विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। 
 

 भाजपा तेलंगाना के अध्यक्ष बंदी संजय कुमार को तेलंगाना पुलिस ने जनगांव जिले में हिरासत में लिया

Created On :   23 Aug 2022 5:26 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story