यूपी में कोरोना वायरस से ज्यादा अपराधियों का क्राइम वायरस हावी : मायावती

Crime virus dominates more criminals than corona virus in UP: Mayawati
यूपी में कोरोना वायरस से ज्यादा अपराधियों का क्राइम वायरस हावी : मायावती
यूपी में कोरोना वायरस से ज्यादा अपराधियों का क्राइम वायरस हावी : मायावती
हाईलाइट
  • यूपी में कोरोना वायरस से ज्यादा अपराधियों का क्राइम वायरस हावी : मायावती

लखनऊ, 22 जून (आईएएनएस)। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि यूपी में कोरोना वायरस से ज्यादा अपराधियों का क्राइम वायरस हावी है।

मायावती ने बुधवार को ट्वीटर के माध्यम से लिखा, पूरे यूपी में हत्या व महिला असुरक्षा सहित जिस तरह से हर प्रकार के गंभीर अपराधों की बाढ़ लगातार जारी है, उससे स्पष्ट है कि यूपी में कानून का नहीं बल्कि जंगलराज चल रहा है अर्थात् यूपी में कोरोना वायरस से ज्यादा अपराधियों का क्राइम वायरस हावी है। जनता त्रस्त है। सरकार इस ओर ध्यान दे।

इससे पहले उन्होंने लिखा था, जमीन विवाद को लेकर अमेठी जिला निवासी मां-बेटी द्वारा कल लखनऊ सीएम कार्यालय के सामने आत्मदाह करने का प्रयास दु:खद, किन्तु राजनीतिक स्वार्थ की पूर्ति के लिए अगर उन्हें ऐसा करने के लिए उकसाया गया है तो यह गंभीर आपराधिक मामला है, जिसकी सही जाँंच कराकर दोषी को सख्त सजा दी जानी चाहिए।

Created On :   22 July 2020 11:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story