भारत और चीन की सेना में झड़प पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सदन में देंगे बयान

Defense Minister Rajnath Singh will give a statement in the House on the clash between the army of India and China
भारत और चीन की सेना में झड़प पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सदन में देंगे बयान
देश भारत और चीन की सेना में झड़प पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सदन में देंगे बयान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और चीन की सेना के बीच अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में हुई झड़प के मसले पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को संसद के दोनों सदनों में बयान दे सकते हैं। बताया जा रहा है कि भारत और चीन की सेना के बीच सीमा पर हुई झड़प, उससे उपजे हालात और उसके बाद के घटनाक्रम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को दोपहर 12 बजे लोक सभा में और दोपहर बाद 2 बजे राज्य सभा में बयान दे सकते हैं।

आपको बता दें कि, इससे पहले राजनाथ सिंह ने अपने आवास पर इस झड़प को लेकर एक उच्चस्तरीय बैठक भी बुलाई थी। इस बैठक में राजनाथ सिंह को सीमा के हालात की जानकारी दी गई। इस जानकारी को रक्षा मंत्री सदन के जरिए देश के साथ साझा करेंगे।

 

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   13 Dec 2022 11:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story