विधानसभा चुनाव 2025: प्रधानमंत्री मोदी 18 जुलाई को बिहार के मोतिहारी जिले में पहुंचेंगे, बीजेपी नेता ने दी जानकारी

- पीएम मोदी का बिहार में 53वां दौरा , सीएम नीतीश कुमार रहेंगे मौजूद
- विकसित बिहार के लिए बहुत अच्छा है पीएम मोदी का दौरा
- किसी मतदाता को कोई परेशानी होगी तो हम सब साथ हैं- बीजेपी
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने है, राजनीतिक दलों के नेताओं के जनता के बीच जगह जगह दौरे और संबोधन हो रहे है। कई चुनावी वादे किए जा रहे है। बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, "18 जुलाई को प्रधानमंत्री मोदी बिहार के मोतिहारी जिले में आ रहे हैं। प्रधानमंत्री का यह 53वां दौरा है। प्रधानमंत्री जब भी आते हैं, कुछ न कुछ सौगात लेकर आते हैं।
प्रधानमंत्री का यह दौरा विकसित बिहार के लिए बहुत अच्छा है। उन्होंने आगे कहा, "चुनाव आयोग का मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम जो चल रहा हैं पहले उसे देखें। सत्ता पक्ष और विपक्ष मिलकर लोगों की समस्याओं का समाधान करेंगे और जरूरत पड़ी तो चुनाव आयोग से भी मिलेंगे, लेकिन जब तक सब ठीक चल रहा है, किसी मतदाता को कोई परेशानी नहीं है, तब तक विरोध करना ठीक नहीं है। अगर किसी मतदाता को कोई परेशानी होगी तो हम सब साथ हैं।
28 दिनों के भीतर फिर से बिहार दौरे पर आ रहे पीएम मोदी की यात्रा को बिहार की सियासत और विकास को नई दिशा देने के तौर पर देखा जा रहा है। पीएम मोदी मोतिहारी के ऐतिहासिक गांधी मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। चुनावी साल में पीएम फिर से बिहार को कई सौगात दे सकते है। पीएम का ये दौरा इसलिए खास है क्योंकि महज 28 दिनों में यह उनका दूसरा बिहार दौरा होगा और 2025 में अब तक का छठा दौरा होगा।मोतिहारी में जनसभा को लेकर तैयारियां जोर-शोर से जारी है। राज्य और केंद्र की सरकारें साथ मिलकर बिहार के विकास को गति देने को लेकर गंभीर हैं। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने एक समीक्षा बैठक में प्रधानमंत्री की सभा में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने की रणनीति पर बल दिया।
Created On :   7 July 2025 12:15 PM IST