भारत जोड़ो यात्रा के लिए नहीं मिला न्योता, अब नहीं लगती उन्हें मेरी जरूरत: डॉ कर्ण सिंह

Did not get invitation for India Jodo Yatra, now they do not need me: Dr. Karan Singh
भारत जोड़ो यात्रा के लिए नहीं मिला न्योता, अब नहीं लगती उन्हें मेरी जरूरत: डॉ कर्ण सिंह
नई दिल्ली भारत जोड़ो यात्रा के लिए नहीं मिला न्योता, अब नहीं लगती उन्हें मेरी जरूरत: डॉ कर्ण सिंह

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर पूरी पार्टी सड़कों पर उतरी है, लेकिन पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ कर्ण सिंह ने कहा कि, पार्टी की ओर से यात्रा में शामिल होने के लिए कोई न्योता नहीं आया है। पिछले कुछ वर्षों से पार्टी से अलग हो गए हैं और मैं किसी पार्टी की कमेटी में भी नहीं हूं।

डॉ कर्ण सिंह नें आईएएनएस से बात करते हुए कहा, मुझे भारत जोड़ो के लिए कोई न्योता नहीं आया है, कई वर्षों से मैं अलग ही हूं, ना किसी कमेटी में हूं और ना ही कोई हमारी राय लेता है। मैं अपना कार्य करता रहता हूं। कांग्रेस के साथ संबंध अब दूरी का हो गया है, हालांकि सारी उम्र में पार्टी में रहा हूं। लेकिन अब उन्हें मेरी आवश्यकता नहीं लगती है।

मैंने दुनिया में बहुत कुछ देखा है, इसलिए कोई दुख नहीं होता है। कांग्रेस के माध्यम से मुझे बहुत कुछ मिला है। लेकिन एक समय आता है जब लोग समझते हैं कि आवश्यकता नहीं है। दरअसल 3500 किलोमीटर की यात्रा राहुल गांधी ने श्रीपेरंबदूर से शुरू की थी, वह यहां पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के स्मारक पर एक प्रार्थना सभा में शामिल हुए थे। इसी जगह पर राजीव गांधी की हत्या कर दी गई थी।

150 दिन चलने वाली इस यात्रा के बाद पार्टी एक और यात्रा की तैयारी कर रही है। पार्टी ने गुरुवार (15 सितंबर) को संकेत दिया कि वह इस यात्रा के पूरा होने के बाद अगले साल पश्चिम में गुजरात से पूर्व में अरुणाचल प्रदेश तक एक और यात्रा शुरू कर सकती है। राहुल गांधी नें इस यात्रा की शुरूआत पिता के स्मारक से की थी, जहां तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने उन्हें राष्ट्र ध्वज सौंपा था।

 

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   16 Sept 2022 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story