पूर्व मंत्री बिसेन ने कमलनाथ को चुनौती देते हुए चुनाव लडऩे का जताया इरादा

Former minister Bisen expressed his intention to contest the election challenging Kamal Nath
पूर्व मंत्री बिसेन ने कमलनाथ को चुनौती देते हुए चुनाव लडऩे का जताया इरादा
मेरे खिलाफ चुनाव लडक़र दिखाएं पूर्व मंत्री बिसेन ने कमलनाथ को चुनौती देते हुए चुनाव लडऩे का जताया इरादा
हाईलाइट
  • पार्टी मौका देगी तो पिता-पुत्र को छिंदवाड़ा से हराऊंगा

डिजिटल डेस्क, बालाघाट। पूर्व मंत्री एवं बालाघाट विधायक गौरीशंकर बिसेन ने पूर्व मुख्यमंत्री तथा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को उनके खिलाफ चुनाव लडऩे की चुनौती देते हुए, एक बार फिर चुनाव नहीं लडऩे का इरादा बदल दिया है। गुरूवार को मलाजखंड में  में चुनावी सभा में पहुंचे बिसेन ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अनुपस्थिति में कमलनाथ को चुनौती देते हुए कहा ‘ मेरे खिलाफ चुनाव लडक़र दिखाएं , पार्टी मौका देगी तो पिता-पुत्र को छिंदवाड़ा से हराऊंगा’। शनिवार को इससे जुड़ा एक वीडियो (दैनिक भास्कर पुष्टि नहीं करता है) सोशल मीडिया पर वायरल होते ही एक बार फिर जिले की सियासत गरमा गई है। सियासत गरमाने की बड़ी वजह यह है कि इससे पहले तक लगभग हर कार्यक्रम में गौरी शंकर बिसेन स्वयं तथा उनके परिवार के किसी भी सदस्य के चुनाव नहीं लडऩे की बात कहते आए हैं। उनके ताजा बयान से यह जाहिर हो गया है कि वे स्वयं तो लोकसभा चुनाव लडऩे का इरादा रखते ही हैं अपने किसी विश्वस्त या परिवार के सदस्य को विधानसभा चुनाव में बालाघट सीट से चुनाव लड़वाने का इरादा भी रखते हैं। 
यह कहते नजर आ रहे हैं वायरल वीडियो में
वायरल वीडियों जो कि मलाजखंड की चुनावी सभा का है। 22 सितंबर को हुई इस सभा में मुख्यमंत्री शिवरज सिंह को आना था लेकिन खराब मौसम व बारिया के कारण वे नहीं पहुच सके थे। इसी सभा के वायरल वीडियों में श्री बिसेन यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि ’ मैं चुनाव नहीं लड़ंूगा। मां का दूध पिया है तो कमलनाथ विधानसभा क्रमांक 111 से चुनाव लडक़र दिखाएं। मैं एक अदने से कार्यकर्ता को खड़ा करूंगा, जिससे कमलनाथ जीतकर दिखाएं। अगर पार्टी ने मुझे लोकसभा में प्रत्याशी बनाया तो छिंदवाड़ा में सांसद नकुलनाथ और कमलनाथ को हराकर ही चैन से बैठूंगा।’ यहां बता दें कि सात दिन पहले ही गौरीशंकर बिसेन ने अपने भोपाल स्थित निवास पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को भोजन पर आमंत्रित किया था। यही नहीं सपरिवार उनका मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में स्वागत भी किया

Created On :   26 Sept 2022 5:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story