- Dainik Bhaskar Hindi
- Politics
- Goa CM Sawant meets Fadnavis in Mumbai
गोवा: सीएम सावंत ने मुंबई में फडणवीस से की मुलाकात

हाईलाइट
- गोवा के सीएम सावंत ने मुंबई में फडणवीस से की मुलाकात
डिजिटल डेस्क, पणजी। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने मंगलवार को गणेश चतुर्थी के मौके पर भाजपा के गोवा चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस से मुंबई में उनके आवास पर मुलाकात की। सावंत ने महाराष्ट्र के विपक्षी नेता के आवास पर स्थापित गणेश प्रतिमा से आशीर्वाद लेते हुए अपनी तस्वीरें ट्वीट कीं।
सावंत ने अपने ट्वीट में कहा, महाराष्ट्र के पूर्व सीएम श्री देवेंद्र फडणवीस के मुंबई स्थित आवास पर भगवान गणेश का आशीर्वाद लिया।सावंत गुजरात से रास्ते में फडणवीस के आवास पर रुके, जहां वह सोमवार को गुजरात के नवनियुक्त मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने गए थे। बता दें कि इस महीने की शुरूआत में, फडणवीस को गोवा विधानसभा चुनावों का प्रभारी नियुक्त किया गया था, जो 2022 की शुरूआत में होने वाले हैं।
(आईएएनएस)
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।