पाकिस्तान की ओर से श्रीनगर-शारजाह के लिए हवाई क्षेत्र की अनुमति नहीं देना दुर्भाग्यपूर्ण

It is unfortunate that Pakistan did not allow airspace for Srinagar-Sharjah.
पाकिस्तान की ओर से श्रीनगर-शारजाह के लिए हवाई क्षेत्र की अनुमति नहीं देना दुर्भाग्यपूर्ण
उमर अब्दुल्ला पाकिस्तान की ओर से श्रीनगर-शारजाह के लिए हवाई क्षेत्र की अनुमति नहीं देना दुर्भाग्यपूर्ण

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को पाकिस्तान की ओर से श्रीनगर-शारजाह उड़ानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र के उपयोग को प्रतिबंधित करने के फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया। उन्होंने पाकिस्तान के इस फैसले की ट्विटर पर निंदा करते हुए कहा, बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण। 2009-2010 में भी श्रीनगर से दुबई जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस के साथ पाकिस्तान ने ऐसा ही किया था। मुझे उम्मीद थी कि गो फस्र्ट एयर के विमान को एयरस्पेस के इस्तेमाल की मंजूरी देना रिश्तों में सुधार के संकेत हो सकते थे, लेकिन अफसोस ऐसा नहीं होना था।

23 अक्टूबर को, गो फस्र्ट द्वारा संचालित श्रीनगर-शारजाह उड़ान को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शेख-उल-आलम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से हरी झंडी दिखाई थी। उड़ान ने 11 साल बाद कश्मीर घाटी और संयुक्त अरब अमीरात के बीच सीधे हवाई संपर्क को पुनर्जीवित किया। पाकिस्तान की बौखलाहट एक बार फिर सामने आई है। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रीनगर से शारजाह के बीच शुरू हुई फ्लाइट को पाकिस्तान ने अपने एयरस्पेस से उड़ान भरने पर रोक लगा दी है। बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है कि जब पाकिस्तान ने इस तरह की हरकत की हो। इससे पहले भी पाकिस्तान ने कश्मीर से उड़ने वाली अंतर्राष्ट्रीय उड़ान को अपना एयरस्पेस इस्तेमाल करने से रोक दिया था।

(आईएएनएस)

Created On :   3 Nov 2021 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story