केजरीवाल ने पैसे देकर विदेशी अखबारों में छपवाए लेख : मनोज तिवारी

Kejriwal got articles published in foreign newspapers by paying money: Manoj Tiwari
केजरीवाल ने पैसे देकर विदेशी अखबारों में छपवाए लेख : मनोज तिवारी
नई दिल्ली केजरीवाल ने पैसे देकर विदेशी अखबारों में छपवाए लेख : मनोज तिवारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अरविंद केजरीवाल के आरोपों पर पलटवार करते हुए दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष एवं लोक सभा सांसद मनोज तिवारी ने आरोप लगाया है कि केजरीवाल पैसे देकर विदेशी अखबारों में लेख छपवा रहे हैं। दरसअल, मनीष सिसोदिया के घर पर सीबीआई छापे को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा था कि, जिस दिन अमेरिका के सबसे बड़े अखबार द न्यूयॉर्क टाइम्स के फ्ऱंट पेज पर दिल्ली शिक्षा मॉडल की तारीफ और मनीष सिसोदिया की तस्वीर छपी, उसी दिन मनीष के घर केंद्र ने सीबीआई भेजी।

केजरीवाल के इस आरोप पर पलटवार करते हुए मनोज तिवारी ने द न्यूयॉर्क टाइम्स के साथ-साथ खलीज टाइम्स की भी खबर को भी शेयर करते हुए लिखा, लो जी यहाँ भी पकड़े गये.न्यूयार्क टाइम्स और खलीज टाइम्स में एक जैसा ही लेख और एक ही लेखक। बेशर्म आम आदमी पार्टी दिल्ली की जनता का पैसा बर्बाद कर रही है अपने फोटो छपवाने में वो भी पैसा दे कर।

इससे पहले मनोज तिवारी ने आबकारी नीति के जरिए पैसा बनाने का आरोप लगाते हुए ट्वीट कर कहा, दोस्तवाद तो अरविंद और मनीष के बीच है। सिसोदिया गलत तरीके से शराब की नई एक्साइज पॉलिसी से केजरीवाल और पार्टी के लिए पैसा बनाता है और फिर केजरीवाल इस अवैध पॉलिसी का बचाव आनन फानन में बुलाई कैबिनेट और मीडिया में करते हैं। पर अब ये दोस्तवाद ज्यादा दिन नहीं चलेगा.

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   19 Aug 2022 10:31 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story