- Dainik Bhaskar Hindi
- Politics
- Lalu calls Bihar CM Nitish the most arrogant
राष्ट्रीय जनता दल: लालू ने सीएम नीतीश को बताया सबसे अहंकारी, कहा- प्रधानमंत्री की कुर्सी पर है उनकी नजर

डिजिटल डेस्क, पटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद ने मंगलवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि वह देश के सबसे अहंकारी व्यक्ति हैं। वह (नीतीश कुमार) प्रधानमंत्री की कुर्सी पर नजर रख रहे थे। उनकी पार्टी के नेताओं ने उन्हें पीएम मेटेरियल के रूप में पेश किया। भाजपा शीर्ष नेतृत्व इस तथ्य से अच्छी तरह वाकिफ है। एक बार जब देश का प्रधानमंत्री बनने का उनका सपना टूट गया, तो वह भाजपा की गोद में बैठ गए और बिहार में सरकार बनाई।
इससे एक दिन पहले नीतीश कुमार ने कहा था कि वह लालू प्रसाद को नोटिस नहीं करते हैं, जो केवल बोलते हैं लेकिन कभी कुछ नहीं करते। नीतीश कुमार ने कहा, जब वह जेल में थे तब उन्होंने बात की और प्रचार किया। वह जेल से बाहर आने के बाद अब फिर से बात कर रहे हैं। उन्हें कौन रोक रहा है? उन्हें जो करना है करने दें। मैं उस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता। कांग्रेस पार्टी में चल रही अंदरूनी कलह पर प्रतिक्रिया देते हुए लालू ने कहा कि पार्टी का शीर्ष नेतृत्व इस बात से अच्छी तरह वाकिफ है कि राजद ने केंद्र में सबसे पुरानी पार्टी को समर्थन देने के लिए क्या योगदान दिया है।
लालू ने कहा, कांग्रेस पार्टी में कार्यरत छोटे नेता हमारे योगदान को नहीं समझते हैं। मैं इन नेताओं पर ध्यान नहीं देता। मेरा ²ढ़ विश्वास है कि कांग्रेस पार्टी अभी भी देश में विपक्षी दलों का नेतृत्व कर रही है और विपक्षी दलों को एकजुट कर रही है। उपचुनाव पर प्रतिक्रिया देते हुए लालू प्रसाद ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि राजद तारापुर और कुशेश्वर स्थान की दोनों सीटों पर जीत हासिल करने जा रही है।
उन्होंने कहा, तेजस्वी ने बिहार में प्रभावशाली ढंग से पार्टी का नेतृत्व किया। वह पहले ही सत्तारूढ़ राजग के खिलाफ एक मजबूत नेता के रूप में सामने आ चुके हैं।
(आईएएनएस)
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
झारखंड विधानसभा: 30-31 अक्टूबर को आयोजित होगी छात्रों की संसद, सीएम, स्पीकर, मंत्री और विधायक होंगे दर्शक
पृथ्वीपुर विधानसभा उपचुनाव: सहानुभूति अंतर्कलह और जनता के भरोसे पर टिका पृथ्वीपुर सीट का उपचुनाव, योजनाओं के सहारे बीजेपी की किलाबंदी
यूपी में बारिश से फसल बर्बाद: दमे से किसान की मौत
कृषि कानून की वापसी: पंजाब और यूपी चुनाव से पहले वापस हो सकता है कृषि कानून : अखिलेश यादव