मुलायम सिंह यादव की हालत अब भी नाजुक: मेदांता अस्पताल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं, उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए चिकित्सा निदेशक संजीव गुप्ता ने कहा, मुलायम सिंह यादव की हालत गंभीर है। विशेषज्ञों की एक व्यापक टीम द्वारा आईसीयू में उनका इलाज किया जा रहा है। समाजवादी पार्टी ने मेडिकल बुलेटिन ट्वीट किया।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बुधवार को मेदांता अस्पताल का दौरा किया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का हालचाल जाना। मनोहर लाल ने मुलायम सिंह के बेटे और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव से भी मुलाकात की और उनसे बात भी की। लंबे समय से बीमार चल रहे मुलायम सिंह की रविवार को तबीयत बिगड़ने पर आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया था।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   6 Oct 2022 7:30 PM IST