- Dainik Bhaskar Hindi
- Politics
- New scheme for workers to deal with Kovid crisis in Jammu and Kashmir
दैनिक भास्कर हिंदी: जम्मू-कश्मीर में कोविड संकट से निपटने को लेकर श्रमिकों के लिए नई योजना

हाईलाइट
- जम्मू-कश्मीर में कोविड संकट से निपटने को लेकर श्रमिकों के लिए नई योजना
श्रीनगर, 16 नवंबर (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने 2.4 लाख भवन और अन्य निर्माण कार्यों से जुड़े श्रमिकों को पंजीयन किया है ताकि उन्हें कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए सामाजिक लाभ दिया जा सके।
सरकारी सूत्रों के अनुसार, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के निर्देश पर पंजीकृत श्रमिकों को अक्टूबर में कल्याणकारी योजनाओं के तहत 70 करोड़ रुपये बांटे गए थे। इसके अलावा भी उनके लिए कई अन्य योजनाओं को भी मंजूरी दी गई है, जिसमें शादी में सहायता देना भी शामिल है।
सूत्र ने बताया कि इसके तहत पंजीकृत श्रमिक अपनी शादी के लिए और अपनी आश्रित बेटी की शादी के लिए 25 हजार रुपये की सहायता पा सकेंगे। करीब 1.45 लाख श्रमिक यह लाभ प्राप्त करने के पात्र होंगे।
वहीं महामारी के कारण जो परिवहन कर्मचारी निर्माण क्षेत्र में चले गए हैं, उन्हें नवंबर के महीने से अगले 6 महीनों तक हर माह 1,000 रुपये की वित्तीय सहायता मिलेगी। इस योजना से अनुमानित एक लाख ड्राइवर, कंडक्टर और परिवहन कर्मचारी लाभान्वित होंगे।
बता दें कि पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए सभी कल्याणकारी योजनाओं को ऑनलाइन रखा गया है। साथ ही इस लाभ को सीधे तौर पर हस्तांतरित करने के लिए पोर्टल बनकर तैयार हो गया है। इससे लगभग 2.98 लाख श्रमिकों को फायदा मिलेगा।
योजनाओं का लाभ देने के लिए श्रम विभाग को चार श्रम कोडों के विभिन्न प्रावधानों के तहत नियम बनाने के लिए निर्देशित किया गया है।
एसडीजे-एसकेपी
भोपाल: स्कोप कॉलेज में विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ने अपने छात्र -छात्राओं के भविष्य को संवारने के लिये भारत के आटोमोबाइल क्षेत्र में अग्रणी कम्पनी हीरो मोटोकार्प के साथ एक करार किया जिसमें ऑटोमोबाइल क्षेत्र में स्किल डेवलपमेंट के लिये एक विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना संस्था के प्रांगण में की गई है। ये अपने आप में एक अद्वतीय पहल है तथा सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इसमें सभी नवीनतम कम्प्यूटराइज्ड मशीन के द्वारा टू-व्हीलर ऑटोमोबाइल कार्यशाला प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस वर्कशाप में उद्घाटन के अवसर पर कम्पनी के जनरल मैनेजर सर्विसेज श्री राकेश नागपाल, श्री मनीष मिश्रा जोनल सर्विस हेड - सेंट्रल जोन, श्री देवकुमार दास गुप्ता - डी जी एम सर्विस, एरिया मैनेजर श्री राम सभी उपस्थिति थे। साथ ही संस्था के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अजय भूषण, डॉ. देवेंद्र सिंह, डॉ. मोनिका सिंह, अभिषेक गुप्ता आदि उपस्थित थे। संस्था के सभी शिक्षकगण तथा छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से की गई , डॉ. मोनिका सिंह ने अतिथियों का संक्षिप्त परिचय दिया। डॉ. अजय भूषण ने सभी का स्वागत किया और बताया कि आने वाला समय कौशल विकास आधारित शिक्षा का है। कर्यक्रम में आईसेक्ट ग्रुप के कौशल विकास के नेशनल हेड अभिषेक गुप्ता ने ग्रुप के बारे मे विस्तार से बताया कि किस तरह हमेशा से आईसेक्ट ग्रुप ने कौशल विकास को हमेशा प्राथमिकता से लिया है। कार्यक्रम में एएसडीसी के सीईओ श्री अरिंदम लहिरी ऑनलाइन आकर सभी को बधाई दी तथा छात्र - छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभाषीस भी दी।
कार्यक्रम में डॉ. देवेंद्र सिंह ने बताया कि कौशल विकास आधारित शिक्षा सनातन काल से भारतवर्ष में चली आ रही है मध्यकालीन समय में कौशल विकास पर ध्यान नही दिया गया परंतु आज के तेजी से बदलते हुए परिवेश में विश्व भर में इसकी आवश्यकता महसूस की जा रही है। इसी आवश्यकता को देखते हुये स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में कुछ ही समय में विभिन्न क्षेत्रों के सात सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की गई है जो की विभिन्न क्षेत्रों मे छात्र- छात्राओं के कौशाल विकास मे महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: Bihar: आरजेडी नेता को कांग्रेस का जवाब, कहा- गिरिराज-शाहनवाज की भाषा बोल रहे हैं शिवानंद.. हमें ये स्वीकार नहीं
दैनिक भास्कर हिंदी: बिहार: तारकिशोर और रेणु देवी भाजपा विधायक दल के नेता और उपनेता, दोनों डिप्टी सीएम की रेस में सबसे आगे
दैनिक भास्कर हिंदी: बिहार: सुशील मोदी का छलका दर्द, बोले- कार्यकर्ता का पद तो कोई नहीं छीन सकता, भाजपा भेज सकती है राज्यसभा
दैनिक भास्कर हिंदी: बिहारः राजद नेता शिवानंद तिवारी का कांग्रेस पर हमला, बोले- चुनाव अपने चरम पर था, राहुल गांधी पिकनिक मना रहे थे
दैनिक भास्कर हिंदी: बिहार : उप मुख्यमंत्री में बदलाव के संकेत, तारकिशोर प्रसाद बनेंगे उप मुख्यमंत्री?