पंजाब से कोई प्रवासी घर लौटने को विवश न हो : मुख्यमंत्री

No migrant from Punjab should be forced to return home: Chief Minister
पंजाब से कोई प्रवासी घर लौटने को विवश न हो : मुख्यमंत्री
पंजाब से कोई प्रवासी घर लौटने को विवश न हो : मुख्यमंत्री

चंडीगढ़, 25 मई (आईएएनएस)। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने रविवार को उपायुक्तों और जिला पुलिस प्रमुखों को निर्देश दिया कि वे सुनिश्चित करें कि किसी प्रवासी को अपने गृहराज्य लौटने के लिए विवश न किया जाए या गृहराज्य लौटने के दौरान भूखे न रहें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर कोई प्रवासी सड़क पर चलता दिखाई दे तो पुलिस उसे बस में बिठाकर वहां तक पहुंचा दे, जहां से वह ट्रेन या लंबी दूरी की बस पकड़ सके।

उन्होंने अधिकारियों को यह निर्देश भी दिया कि प्रवासी लोग जब तक पंजाब में रहें, उन्हें खाना और पानी मिलते रहना चाहिए।

पंजाब से रविवार को 300वीं श्रमिक स्पेशल ट्रेन सैकड़ों प्रवासियों को लेकर उत्तर प्रदेश के लिए रवाना हुई।

 

Created On :   25 May 2020 1:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story