बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर मंगलवार को हो सकती है अधिसूचना जारी

Bihar Panchayat election 2021: Notification may be issued on Tuesday regarding Panchayat elections in Bihar
बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर मंगलवार को हो सकती है अधिसूचना जारी
Bihar Panchayat Election 2021 बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर मंगलवार को हो सकती है अधिसूचना जारी
हाईलाइट
  • बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर मंगलवार को हो सकती है अधिसूचना जारी

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में 11 चरणों में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर मंगलवार को यानी 24 अगस्त को अधिसूचना जारी हो सकती है। चुनाव को लेकर सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है। पंचायत चुनाव में बिहार में इस बार पहली बार ईवीएम का इस्तेमाल होगा। राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में छह पदों, मुखिया, पंच, सरपंच, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य के लिए मतदान होगा। इस बार ईवीएम के अलावे बैलेट बॉक्स का भी इस्तेमाल होगा।

कहा जा रहा है कि चार पदों मुखिया, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य के चुनाव में इवीएम का इस्तेमाल किया जाएगा। सभी पदों के लिए अलग-अलग चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे। इस चुनाव में पहले चरण के लिए 24 सितंबर को वोट डाले जाएंगे। अंतिम चरणों में बाढ प्रभावित इलाकों में मतदान कराया जाएगा। राज्य मंत्रिमंडल द्वारा पंचायत चुनाव के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है।

मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने बताया, 24 सितंबर को पहले चरण का मतदान होगा। इसी प्रकार 29 सितंबर को दूसरे चरण का जबकि आठ अक्टूबर को तीसरे, 20 अक्टूबर को चौथे चरण का मतदान होगा। इसके अलावे 24 अक्टूबर को पांचवें, तीन नवंबर को छठे, 15 नवंबर को सातवें तथा 24 नवंबर को आठवें चरण का मतदान होगा। इसी तरह 29 नवंबर को नौवें चरण, आठ दिसंबर को दसवें और 12 दिसंबर को 11 वें तथ अंतिम चरण के मतदान कराए जाएंगें। उन्होंने बताया कि बाढ़ क्षेत्रों में अंतिम चरणों में मतदान होंगे।

पंचायत चुनाव को लेकर अािसूचना 24 अगस्त को जारी होगी। इसके साथ ही संबािंत क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी। उल्लेखनीय है कि बिहार में वर्ष 2016 में गठित त्रि-स्तरीय पंचायती राज संस्थाएं और ग्राम कचहरियां जून महीने में भंग कर दी गई हैं। जून के पहले कोरोना के कारण चुनाव कराना संभाव नहीं था। जून के बाद पंचायत चुनाव तक पंचायत परामर्शी समिति काम कर रही है।

(आईएएनएस)

Created On :   23 Aug 2021 2:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story