पीएम मोदी आज करेंगे सांसद खेल महाकुंभ के दूसरे चरण का उद्घाटन

PM Modi will inaugurate the second phase of Sansad Khel Mahakumbh today
पीएम मोदी आज करेंगे सांसद खेल महाकुंभ के दूसरे चरण का उद्घाटन
नई दिल्ली पीएम मोदी आज करेंगे सांसद खेल महाकुंभ के दूसरे चरण का उद्घाटन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर एक बजे उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में आयोजित सांसद खेल महाकुंभ 2022-23 के दूसरे चरण का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस उद्घाटन कार्यक्रम की जानकारी देते हुए ट्वीट कर कहा, उत्तर प्रदेश के बस्ती और आसपास के क्षेत्रों में सांसद खेल महाकुंभ को लेकर युवाओं में काफी उत्साह है। उभरती खेल प्रतिभाओं के लिए यह पहल एक बेहतरीन अवसर प्रदान करती है। दोपहर 1 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इसके दूसरे चरण के उद्घाटन का सुअवसर मिलेगा।

आपको बता दें कि, सांसद खेल महाकुंभ का आयोजन बस्ती जिले में बस्ती से भाजपा के लोक सभा सांसद हरीश द्विवेदी द्वारा वर्ष 2021 से ही किया जा रहा है। सांसद खेल महाकुंभ 2022-23 का आयोजन दो चरणों में किया जा रहा है। खेल महाकुंभ के पहले चरण का आयोजन 10 दिसम्बर से 16 दिसंबर, 2022 के दौरान किया गया और दूसरे चरण का आयोजन 18 जनवरी से 28 जनवरी, 2023 के दौरान किया जाएगा।

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी के सभी सांसदों को राजनीतिक गतिविधियों से अलग हटकर खेल जैसी अन्य सामाजिक गतिविधियों के माध्यम से भी लोगों से जुड़ने और उनकी सेवा करने की नसीहत दी थी। प्रधानमंत्री के निर्देश के बाद भाजपा के सांसद अपने-अपने संसदीय क्षेत्रों में इस तरह के सांसद खेल महाकुं भ का आयोजन कर रहे हैं।

इस खेल महाकुंभ में कुश्ती, कबड्डी, खो खो, बास्केटबॉल, फुटबॉल, हॉकी, वॉलीबॉल, हैंडबॉल, शतरंज, कैरम, बैडमिंटन, टेबल टेनिस आदि जैसे इनडोर और आउटडोर दोनों प्रकार की खेल स्पर्धाओं में विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। इनके अलावा निबंध लेखन, चित्रकला, रंगोली बनाना आदि प्रतियोगिताओं का भी आयोजन इस खेल महाकुंभ के दौरान किया जाता है।

 

एसटीपी/एसकेपी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   18 Jan 2023 11:31 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story