पीएम मोदी लांच करेंगे रोजगार मेला, 10 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार, 22 अक्टूबर को करेंगे शुभारंभ 

PM Modi will launch employment fair, 10 people will get employment, will launch on October 22
पीएम मोदी लांच करेंगे रोजगार मेला, 10 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार, 22 अक्टूबर को करेंगे शुभारंभ 
युवाओं को पीएम की सौगात पीएम मोदी लांच करेंगे रोजगार मेला, 10 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार, 22 अक्टूबर को करेंगे शुभारंभ 

डिजिटल डेस्क,दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक भर्ती अभियान के तहत 10 लाख लोगों को रोजगार देने  के लिए रोजगार मेला की शुरुआत करेंगे। यह अभियान 22 अक्टूबर को सुबह 11 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए शुरू किया जाएगा। पीएमओ के द्वारा जारी की गई एक विज्ञाप्ति में बताया गया है कि इस अवसर पर पीएम मोदी का संबोधन भी होगा। समारोह के दौरान 75,000 नवनियुक्तों को नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे।

पीएमओ की विज्ञाप्ति में कहा गया  "यह युवाओं के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करने और नागरिकों के कल्याण को सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री की निरंतर प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा।"  

विज्ञाप्ति में कहा गया कि प्रधानमंत्री के निर्देशानुसार सभी मंत्रालय और विभागों में मिशन मोड पर स्वीकृत पदों के मौजूदा रिक्तियों को भरने की दिशा में काम किया जा रहा है।इस रोजगार अभियान में सरकार के 38 मंत्रालयों और विभागों में नई भर्तियां की जाएंगी। नियुक्तियां विभन्न स्तरों पर की जाएगी जैसे समूह-ए, समूह-बी (राजपत्रित), समूह-बी (अराजपत्रित) और समूह-सी।


जानकारी के अनुसार जिन पदों पर नियुक्तियां की जानी है, उनमें केंद्रीय सशस्त्र बल कार्मिक, उप निरीक्षक, कांस्टेबल, एलडीसी, स्टेनो, पीए, आयकर निरीक्षक, एमटीएस समेत अन्य शामिल हैं। इस पदों के लिए भर्तियां मिशन मोड में मंत्रालयों और विभागों द्वारा स्वयं या यूपीएससी, एसएससी, रेलवे भर्ती बोर्ड जैसी भर्ती एजेंसियों के माध्यम कराई जाएगी। जल्द भर्ती हो सके इस लिए चयन प्रकियाओं को और भी सरल बनाया जाएगा।  साथ ही तकनीकी रूप से भी प्रकिया को सक्षम बनाया जाएगा।


बता दें जून में पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी मंत्रालयों और केंद्रीय विभागों की स्थिति की समीक्षा की थी और निर्देश दिया था कि अगले 1.5 साल में मिशन मोड काम कर 10 लाख लोगों की भर्ती करे। जानकारी के मुताबिक ग्रुप ए श्रेणी में 23,584 रिक्त पद, ग्रुप बी में 26,282, ग्रुप बी में 92,525 और ग्रुप सी में 8.36 लाख पद हैं। केवल रक्षा मंत्रालय में ही ग्रुप बी के 39,366 और ग्रुप सी के 2.14 लाख पद खाली हैं जिसमें भर्ती की जानी है।और रेलवे में ग्रुप सी के 2.91 लाख और एमएचए में 1.21 लाख ग्रुप सी पद खाली हैं।

Created On :   20 Oct 2022 6:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story