भारतीय क्रिकेट टीम को प्रियंका गांधी ने दी शुभकामनायें, सुनाया एक पुराना किस्सा
- वर्ल्ड कप में पाक के हाथों मिली हार को भूली नहीं है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को मुकाबला होने जा रहा है, ऐसे में कांग्रेस महासाचिव प्रियंका गांधी नें वीडियो साझा कर भारतीय टीम को शुभकामनायें दी हैं। प्रियंका गांधी नें वीडियो में किस्सा सुनाते हुए कहा कि, मेरा के बहुत खास पल है जब कई सालों पहले भारत पाकिस्तान का मैच देखने कराची गई थी और मैं कभी उस पल को नहीं भूल सकती जब भारत जीता था।
जीतने भी हम नेता गए थे चाहे फील्ड वह बीजेपी कांग्रेस या कोई भी नेता गया था। सब इतने खुश हुए की कूदने लग गए। इसलिए रविवार को होने वाले मैच के लिए अपने और पुरे परिवार की तरफ से शुभकामनायें, जमकर खेलिए और जीतकर आएं। दरअसल रोहित शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी 10 महीने पहले टी20 वल्र्ड कप में पाक के हाथों मिली हार को भूली नहीं है, इसलिए दुबई में होने वाले मुकाबले में भारतीय टीम अपना पुराना हिसाब चुकता करने उतरेगी।
भारतीय टीम में रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान शामिल हैं। तो वहीं पाकिस्तान की टीम में बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रउफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर, मोहम्मद हसनैन, हसन अली शामिल हैं।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   27 Aug 2022 8:00 PM IST