यूपी : मंत्री नंद गोपाल नंदी जेवर एयरपोर्ट समेत कई परियोजनों का निरीक्षण करेंगे
डिजिटल डेस्क, नोएडा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट है जेवर एयरपोर्ट, जिसका निरीक्षण करने के लिए प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी सोमवार को गौतमबुद्ध नगर में मौजूद हैं। नंदी नोएडा, ग्रेटर नोएडा व यमुना विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ विकास कार्यो की समीक्षा बैठक करेंगे। इसके साथ ही साथ यमुना प्राधिकरण के क्षेत्र में बन रहे नोएडा एयरपोर्ट को बिजली आपूर्ति करने के लिए सेक्टर-32 में 132 केवी का बिजलीघर बनाया जा रहा है, उसका भी वह निरीक्षण करेंगे।
नंद गोपाल नंदी इसके साथ-साथ फलौदा में गौशाला का भी निरीक्षण करेंगे और यह भी कहा जा रहा है कि वह किसी एक परियोजना का औचक निरीक्षण कर सकते हैं। औद्योगिक मंत्री के साथ-साथ पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन विभाग के राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप भी नोएडा में आंगनवाड़ी केंद्र, प्राथमिक स्कूल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और कोविड अस्पताल का निरीक्षण करेंगे।
औद्योगिक मंत्री नंद गोपाल नंदी मलकपुर में प्राथमिक विद्यालय आंगनबाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण करेंगे और भंगेल में सिविल अस्पताल का निरीक्षण करेंगे। वह जलपुरा में गौशाला का निरीक्षण करेंगे और सेक्टर-32 में यमुना प्राधिकरण विद्युत उपकरण केंद्र का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद रामपुर खादर में जन चौपाल करेंगे। मंत्री नंदी मकनपुर खादर में पंचायत भवन व सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण भी करेंगे।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   5 Sept 2022 1:00 PM IST