- Dainik Bhaskar Hindi
- Politics
- Welcome Supreme Court verdict: Amit Shah
दैनिक भास्कर हिंदी: सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का स्वागत करता हूं : अमित शाह

हाईलाइट
- सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का स्वागत करता हूं : अमित शाह
नई दिल्ली, 9 नवंबर (आईएएनएस)। अयोध्या राम जन्म भूमि-बाबरी मस्जिद विवाद में सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले का स्वागत करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि वह सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार को दिए अपने निर्णय में केंद्र सरकार को निर्देश दिया कि वह राम मंदिर निर्माण के लिए तीन महीने में ट्रस्ट बनाए।
गृहमंत्री शाह ने ट्वीट कर कहा, श्रीराम जन्मभूमि पर सर्वसम्मति से आए सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का मैं स्वागत करता हूं। मैं सभी समुदायों और धर्म के लोगों से अपील करता हूं कि हम इस निर्णय को सहजता से स्वीकारते हुए शांति और सौहार्द से परिपूर्ण एक भारत-श्रेष्ठ भारत के अपने संकल्प के प्रति कटिबद्ध रहें।
उन्होंने कहा, दशकों से चले आ रहे श्री राम जन्मभूमि के इस कानूनी विवाद को आज (शनिवार को) इस निर्णय से अंतिम रूप मिला है। मैं भारत की न्याय प्रणाली व सभी न्यायमूर्तियों का अभिनंदन करता हूं।
शीर्ष न्यायालय के फैसले के बाद प्रतिक्रिया देते हुए कई श्रंखला में किए गए ट्वीट में उन्होंने कहा, श्री राम जन्मभूमि कानूनी विवाद के लिए प्रयासरत; सभी संस्थाएं, पूरे देश का संत समाज और अनगिनत अज्ञात लोगों, जिन्होंने इतने वर्षों तक इसके प्रयास किया मैं उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करता हूं।
गृहमंत्री शाह ने कहा, मुझे पूर्ण विश्वास है कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिया गया यह ऐतिहासिक निर्णय अपने आप में एक मील का पत्थर साबित होगा। यह निर्णय भारत की एकता, अखंडता और महान संस्कृति को और बल प्रदान करेगा।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: फैसले से संतुष्ट नहीं, पुनर्विचार की मांग करेंगे : जफरयाब जिलानी
दैनिक भास्कर हिंदी: अयोध्या फैसले पर राजनाथ, केजरीवाल ने की सौहार्द बनाए रखने की अपील
दैनिक भास्कर हिंदी: ब्रिटिश साम्राज्य से पहले राम चबूतरा, सीता रसोई की पूजा के सबूत : एससी
दैनिक भास्कर हिंदी: अयोध्या मामले में फैसले के पहले लालू ने कहा, ये गांधी का देश है
दैनिक भास्कर हिंदी: अयोध्या पर फैसला आने को लेकर खुश हूं : हिंदू महासभा के अधिवक्ता