योगी के दोषी कैबिनेट मंत्री राकेश सचान, कोर्ट से दोषसिद्धी आदेश को लेकर हुए फरार

Yogis guilty cabinet minister Rakesh Sachan, absconding from the court for the conviction order
योगी के दोषी कैबिनेट मंत्री राकेश सचान, कोर्ट से दोषसिद्धी आदेश को लेकर हुए फरार
उत्तर प्रदेश योगी के दोषी कैबिनेट मंत्री राकेश सचान, कोर्ट से दोषसिद्धी आदेश को लेकर हुए फरार
हाईलाइट
  • दोषसिद्धि आदेश को लेकर फुर्र मंत्री

डिजिटल डेस्क, कानपुर।  उत्तरप्रदेश की योगी सरकार में शामिल  कैबिनेट मंत्री राकेश सचान एक आपराधिक मामले में सजा से बचने के लिए कोर्ट के आदेश को लेकर अदालत से फरार हो गए। इससे पूरे न्यायालय के साथ साथ पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। यूपी सरकार में खादी ग्रामोद्योग , रेशम उद्योग, हथकरघा और वस्त्रोद्योग विभाग संभाल रहे मंत्री के इस करतूत को लेकर कोर्ट रीडर ने पुलिस को शिकायती आवेदन देकर प्रकरण दर्ज करने को कहा है। 

 

मंत्री जिस मामले में दोषसिद्धी ठहराए गए है, वह तीस साल पुराना मामला है,  साल 1991 में तत्कालीन समाजवादी पार्टी नेता राकेश सचान से पुलिस ने अवैध हथियार बरामद किए थे। जिसे लेकर स्थानीय पुलिस ने सचान के खिलाफ सशस्त्र अधिनियम कानून के तहत प्रकऱण दर्ज किया था। इस मामले की सुनवाई कानपुर की अदालत में चल रही था, जिसमें शनिवार 6 अगस्त को सचान को दोषसिद्धि ठहराया गया। अदालत उसे आगे सजा सुनाती, कोर्ट राकेश को सजा सुनाने की तैयारी में थी, उसे भांपते हुए मंत्री सचान , अपने वकील की सहायता से कोर्ट के दोषसिद्धि आदेश को लेकर फुर्र हो गए। दोषी मंत्री की इस करतूत से पूरी अदालत और पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। 

अदालत और मंत्री से जुड़े इस मामले में रात भर  पुलिस प्रशासन कुछ भी बताने से कतरा रहा है। हालांकि जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों ने मंत्री के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करने को कहा है, लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिरकार एफआईआर  कब होगी। 

Created On :   7 Aug 2022 9:49 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story