मालेगांव विस्फोट केस: NIA कोर्ट ने सभी आरोपियों को किया बरी, फैसले को चुनौती देगी कांग्रेस: कमलनाथ

- समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा दोषियों को सजा मिलनी चाहिए
- वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा इससे फर्क पड़ा है, वे इसे चुनौती देंगे
- कांग्रेस ने झूठ का नरेटिव फैलाया था-मनन कुमार मिश्रा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र के मालेगांव ब्लास्ट केस में आज गुरुवार को 17 साल बाद एनआईए की स्पेशल कोर्ट ने बीजेपी की पूर्व सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर और लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद पुरोहित सहित सभी सात आरोपियों को बरी कर दिया। कोर्ट के फैसले के आने के बाद इस पर सियासी बयानबाजी होना शुरु हो गई है। बीजेपी नेता भगवा आतंकवाद कहने वालों को आड़े हाथ लेकर निशाना साध रहे है। कई बीजेपी नेताओं ने प्रतिक्रिया दी। बीजेपी नेताओं की प्रतिक्रियाओं में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कोर्ट के फैसले को चुनौती देने की बात कही है। उन्होंने कहा कि इससे फर्क पड़ा है, वे इसे चुनौती देंगे। बीजेपी कुछ भी कहे, लेकिन ये कोर्ट का फैसला है और इसे चुनौती दी जा सकती है। निश्चित रूप से दोबारा अपील की जाएगी।
आपको बता दें NIA कोर्ट ने मालेगांव विस्फोट मामले में सभी आरोपियों को बरी कर दिया | विस्फोट के सभी छह पीड़ितों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये और सभी घायल पीड़ितों को 50,000 रुपये मुआवजे के रूप में दिए जाएंगे।
कोर्ट ने कहा, "हमने ADG ATS को आरोपी सुधाकर चतुर्वेदी के घर में विस्फोटक रखने के मामले की जांच शुरू करने का आदेश दिया है।
बीजेपी सांसद दामोदर अग्रवाल ने मालेगांव ब्लास्ट मामले में NIA कोर्ट द्वारा सभी आरोपियों को बरी किए जाने पर कहा, "मालेगांव ब्लास्ट के समय हमारे विरोधियों ने साध्वी प्रज्ञा समेत हमारे कई नेताओं पर आरोप लगाए। आज न्यायालय के निर्णय के बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो गया। उसी समय 'भगवा आतंकवाद' जैसी बातें भी कही गईं। आज सभी को उनका उत्तर मिल गया है। वे निर्दोष हैं, कोर्ट ने फैसला सुना दिया है।
भाजपा सांसद रवि किशन ने मालेगांव ब्लास्ट मामले में NIA कोर्ट द्वारा सभी आरोपियों को बरी किए जाने पर कहा मुझे समझ नहीं आता कि मैं खुशी मनाऊं या दुख। उनके जीवन के 17 साल कौन लौटाएगा? कांग्रेस के जिन आलाकमान नेताओं ने भगवा आतंकी शब्द दिया था, उन्हें जवाब देना चाहिए। उन्हें 100 करोड़ हिंदुओं को जवाब देना चाहिए कि किस आधार पर आपने भगवा आतंकवाद शब्द कहना शुरू कर दिया था।
एनआईए कोर्ट के फैसले के बाद बीजेपी सांसद रवि किशन ने मामले मे कहा कि हमें समझ नहीं आ रहा कि खुश हों या दुखी। मेरी बहन साध्वी प्रज्ञा मेरे बगल में संसद में बैठती थीं। उनका शरीर आज लगभग लकवाग्रस्त है। उन्होंने कहा कि सोचिए जिन लोगों पर झूठे आरोप लगे, उनके और उनके परिवारों पर क्या बीती होगी। कौन लौटाएगा उनके 17 साल?
भाजपा सांसद मनन कुमार मिश्रा ने कहा, "कांग्रेस ने झूठ का नरेटिव फैलाया था और आज वह सब सामने आ गया है। यह होना ही था। कांग्रेस हिंदू आतंकवाद का झूठ फैला रही थी उसका आज पर्दाफाश हो गया है।
मालेगांव ब्लास्ट मामले में NIA कोर्ट द्वारा सभी आरोपियों को बरी किए जाने पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "दोषियों को सजा मिलनी चाहिए। देश की आम जनभावना है कि जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है उन्हें सजा मिलनी चाहिए
भाजपा सांसद बसवराज एस. बोम्मई ने मालेगांव ब्लास्ट मामले में NIA कोर्ट द्वारा सभी आरोपियों को बरी किए जाने पर कहा यह सत्य की जीत है। पूरे फैसले ने कांग्रेस की साज़िश और गंदी राजनीति को बेनकाब कर दिया है। भगवा आतंकवाद इनकी कमियों को छिपाने और इस्लामी आतंकवादी समूहों का समर्थन करने के लिए गढ़ा गया था। मुझे लगता है कि कांग्रेस को हमारे देश से माफ़ी मांगनी चाहिए।
बीजेपी सांसद रवि किशन ने कांग्रेस पर सीधा हमला करते हुए कहा कि जिस कांग्रेस ने भगवा आतंकवाद शब्द गढ़ा, आज उन्हें इसका जवाब देना होगा। उन्हें देश के 100 करोड़ हिंदुओं से माफी मांगनी चाहिए। किस आधार पर उन्होंने भगवा आतंक का नैरेटिव खड़ा किया? इसके पीछे का मास्टरमाइंड कौन था? उन्होंने कहा कि अब यह साबित हो चुका है कि हिंदू आतंकी नहीं हो सकता और इस मुद्दे को भाजपा संसद में उठाएगी।
Created On :   31 July 2025 1:23 PM IST