मॉनसून सत्र 2025: 30 सालों में विपक्ष ने वन रैंक वन पेंशन नहीं दिया हमने दिया', लोकसभा में विपक्ष पर जमकर बरसे भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर चर्चा जारी है। सदन में ऑपरेशन सिंदूर के मुद्दे पर विपक्ष दलों के सांसद एक के बाद एक कई सवालों को लेकर सरकार को घेर रहे हैं। सदन में सोमवा र को सबसे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चर्चा की शुरुआत की। इसके बाद विपक्ष दलों से एक के बाद एक सांसदों ने सरकार से ऑपरेशन सिंदूर पर कई सवाल उठाए। इस क्रम में अब भाजपा सांसद अनुराग ने विपक्ष के सवालों पर कटाक्ष किया है।
अनुराग ठाकुर का विपक्ष पर फूटा गुस्सा
लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान बीजपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, "भारत ने हर बार शांति का प्रयास किया। जो पहलगाम में हुआ उसका उल्लेख करते हुए एक भी विपक्षी सांसद ने ये नहीं कहा कि ये आतंकी हमले में धर्म पूछकर, पैंट उतारकर देखा गया फिर मौत के घाट उतारा गया। इतना बोलने में विपक्ष के सांसदों का क्या जा रहा था।"
अनुराग ठाकुर ने कहा, "हमने आतंकियों को उसके घर में घुसकर मारा है। हमने पाकिस्तान एयरफोर्स के 20 फीसदी इंफ्रास्ट्रक्चर को तबाह किया।" अनुराग ठाकुर ने कहा, "मोदी सरकार ने रक्षा बजट को तीन गुना से भी ज्यादा किया। 30 सालों में विपक्ष ने वन रैंक वन पेंशन नहीं दिया हमने दिया। यूपीए की सरकार ने हमारी सेना को बुलेटप्रूफ जैकेट नहीं दिए। हमारी सरकार आई तो हमने मेक इन इंडिया के तहत सेना को बुलेटप्रूफ जैकेट दिए।"
पीएम मोदी की नीति और सेना की रणनीति काम आई
अनुराग ठाकुर ने कहा, "इस युद्ध में भारत ने एक भी सैनिक नहीं खोया। पीएम मोदी की नीति और सेना की रणनीति काम आई। एक तरफ भारतीय सेना पाकिस्तान को करारा जवाब दे रही थी दूसरी ओर राहुल गांधी सबूत मांग रहे थे।" अनुराग ठाकुर ने कहा, "भारत ढ़ाई मोर्चे पर लड़ाई लड़ रहा था। दो मोर्चे तो सबको पता है ये आधा मोर्चा राहुल ऑक्यूपाइड कांग्रेस है। इसी राहुल गांधी ने आर्मी चीफ को सड़क का गुंडा कहा था। ये कांग्रेस है जो आतंकियों के लिए आंसू बहाती है। कांग्रेस ने देश की जनता का मनोबल तोड़ने का काम किया। राहुल गांधी के एजेंडे में भारत का विरोध है।"
बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, "पाकिस्तानी सेना और वहां की सरकार लश्कर-ए-राहुल के बयानों को अपने पक्ष में इस्तेमाल कर रही है। यही नहीं पाकिस्तान सरकार के प्रोपेगेंडा वीडियो में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के बयान को लेकर पूरी दुनिया में दिखाया जा रहा है। मुझे पहले लगता था कि इनके दिक्कत पीएम मोदी से है, लेकिन अब मुझे पूर्ण विश्वास है कि इनकी दिक्कत मातृभूमि से भी है।" अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में कहा, "पाकिस्तानी के 93 हजार सैनिकों को भारतीय सेना ने मुर्गा बनाया था, लेकिन इंदिरा गांधी ने सरेंडर किया। पाकिस्तान को न्यूक्लियर टेक्नोलॉजी ऑफर कर कांग्रेस ने सरेंडर किया।"
Created On :   29 July 2025 12:33 AM IST