Rahul Gandhi on Shashi Tharoor statement: 'मेरी चिंता ये है कि अमेरिका के साथ..' राहुल गांधी के बयान पर शशि थरूर किया पलटवार

- ट्रंप के 'डेड इकॉनमी' वाले बयान पर बवाल
- राहुल गांधी को शशि थरूर ने दिया दो टू जवाब
- भारत के साथ अमेरिका के रिश्तें को लेकर थरूर ने कही ये बात
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 'डेड इकॉनमी' वाले पर सियासी बवाल मचा हुआ है। इस बयान पर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने समर्थन किया है। उनके इस फैसले को लेकर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि मैं अपने पार्टी नेता के बयान पर किसी प्रकार की कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं। ये बता उन्होंने मीडिया से चर्चा के दौरान कही है।
शशि थरूर ने कहा, "उन्होंने (राहुल गांधी) जो कहा, उसके अपने कारण होंगे। मेरी चिंता ये है कि अमेरिका के साथ हमारा रणनीतिक और आर्थिक रिश्ता बेहद अहम है। हम अमेरिका को करीब 90 अरब डॉलर का निर्यात करते हैं। हम ऐसा नुकसान नहीं उठा सकते कि ये व्यापारिक संबंध कमजोर पड़े या खत्म हो जाए।”
कांग्रेस सासंद ने आगे कहा, "हमें अपने वार्ताकारों को ताकत और समर्थन देना चाहिए ताकि भारत के लिए एक उचित समझौता हो सके। साथ ही, हमें दूसरे क्षेत्रों से भी निर्यात के विकल्प तलाशने चाहिए, ताकि अगर अमेरिका से नुकसान होता है तो उसकी भरपाई कहीं और से हो सके।"
कौन बनेगा अगला उपराष्ट्रपति?
थरूर से पूछा गया कि अगला उपराष्ट्रपति कौन होगा? इसके जवाब में उन्होंने कहा, "हम इतना ही जानते हैं कि अगला उपराष्ट्रपति वही होगा जिसे सत्ता पक्ष नामित करेगा, क्योंकि मतदाता मंडल की संरचना पहले से तय है। हमें उम्मीद है कि इस बार विपक्ष से भी परामर्श किया जाएगा, लेकिन ये अभी कौन बता सकता है।"
मानहानि केस को लेकर क्या बोले
कांग्रेस सांसद पर मानहानि का मामला दर्ज है। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने बीजेपी नेता को ये केस वापस लेने की सलाह दी थी, जिस पर उन्होंने कहा, “हमारी व्यवस्था की सबसे बड़ी समस्या ये है कि कई बार बेहद हल्के और तुच्छ मुकदमों को चलने की इजाजत मिल जाती है, और तब प्रक्रिया ही सज़ा बन जाती है। सवाल ये है कि क्या हमारे न्यायालयों का वक्त सार्थक मामलों पर लग रहा है, या राजनीतिक उद्देश्य से दायर मामलों पर न्यायिक समय बर्बाद हो रहा है?”
Created On :   2 Aug 2025 8:12 PM IST